देश-दुनिया, राजनीति

बिहार में BPSC कैंडिडेट्स का प्रदर्शन, पप्पू यादव के समर्थकों ने रोकी ट्रेन; आमरण अनशन पर प्रशांत किशोर

बिहार में BPSC कैंडिडेट्स का प्रदर्शन, पप्पू यादव के समर्थकों ने रोकी ट्रेन; आमरण अनशन पर प्रशांत किशोर

पटना: बिहार के पटना में 13 दिसंबर से बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) कैंडिडेट्स धरने पर हैं। अभ्यर्थियों की मुख्य मांग है कि 70वीं प्रारंभिक परीक्षा निरस्‍त की जाए। इधर, प्रदर्शनकारी कैंडिडेट्स के समर्थन में पप्पू यादव ने शुक्रवार (3 दिसंबर) को बिहार बंद बुलाया है। पप्पू यादव के समर्थक सुबह 9 बजे सचिवालय हाल्ट रेलवे स्टेशन पहुंचे, पैसेंजर ट्रेन को रोका और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

इस प्रदर्शन को देखते हुए पहले से रेलवे स्टेशन पर भारी फोर्स तैनात की गई थी। 10 मिनट बाद पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को ट्रैक से हटाया और ट्रेन को रवाना किया गया। इस दौरान कुछ कार्यकर्ता रेलवे ट्रैक पर सो गए। पुलिस ने सभी को हटाया। थोड़ी देर बाद दिल्ली जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस भी वहां से गुजरी। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोककर ट्रेन को रवाना कराया।

आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर

इसके आधे घंटे बाद पप्पू यादव सचिवालय हाल्ट रेलवे स्टेशन पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने फिर से एक पैसेंजर ट्रेन को रोका। पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को ट्रैक से हटा दिया है। सभी को गर्दनीबाग धरना स्थल पर भेजा गया है। ट्रैक को पूरी तरह से खाली करवा दिया गया है। मधेपुरा में भी कार्यकर्ताओं ने एक पैसेंजर ट्रेन को रोका है। इसके साथ पूर्णिया, मधेपुरा, पटना में नेशनल और स्टेट हाईवे को कार्यकर्ताओं ने जाम किया है। इधर, जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर आमरण अनशन पर बैठ गए हैं।

पप्पू यादव का चक्का जाम का ऐलान

पप्पू यादव ने बंद के दौरान राज्य से गुजरने वाले नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे और ट्रेनों को रोकने की बात कही है। उन्होंने कहा कि ‘छात्रों को न्याय दिलाने के लिए शांतिपूर्ण चक्का जाम रहेगा। हमारा उद्देश्य शांतिपूर्वक तरीके से अपनी बात सरकार तक पहुंचाना है। इसके बाद भी अगर सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं देती है, तो आगे का निर्णय छात्रों का होगा।’

बता दें कि इंडिया अलायंस के छात्र संगठनों (NSUI, AISA, AISF, RJD) की ओर से सीएम हाउस का घेराव किया जाएगा। छात्र संगठन ने एग्जाम रद्द करने, लाठीचार्ज के दोषियों को सजा देने और मृतक बीपीएससी छात्र सोनू को 5 करोड़ रुपये की मुआवजा देने की मांग की है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *