नई दिल्ली: हिमालय के ऊपरी क्षेत्रों में शुरू हुई बर्फबारी का असर अब मैदानी राज्यों तक पहुंच गया है। जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में बीते चार दिन से हो रही बर्फबारी के बाद ठंड बढ़ गई है। मंगलवार (10 दिसंबर) को बर्फीली हवाओं के असर से सौराष्ट्र, कच्छ, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड में शीतलहर चल रही है। वहीं, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में घना कोहरा छाया हुआ है।
सोमवार को श्रीनगर में इस मौसम का सबसे कम तापमान -5.4°दर्ज किया गया, जबकि सोनमर्ग -9.7°के साथ सबसे ठंडा रहा। गुलमर्ग में पारा -9.0° सेल्सियस दर्ज किया गया। उत्तराखंड के केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में सोमवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई। इसके बाद राज्य सकरार ने दोनों जगह चल रहे विकास कार्य रोक दिए हैं। इधर, दक्षिण भारत में एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। तमिलनाडु, पुडुचेरी और कर्नाटक में आज तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है।
दिल्ली में हवा की क्वालिटी अब भी खराब
राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता मंगलवार को खराब कैटेगरी में रही। हालांकि, शहर के कुछ हिस्सों में धुंध की एक पतली परत छा गई, जिससे विजिबिलिटी कम हो गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक सुबह 8 बजे AQI 224 मापा गया। सुप्रीम कोर्ट ने हवा में सुधार के बाद GRAP 4 हटाने का निर्देश दिया था, लेकिन GRAP 2 और GRAP 1 पूरे NCR में लागू है।