उत्तर प्रदेश, राजनीति

यूपी में शीतलहर और कोहरे का कहर, 15 शहरों में स्कूल बंद; क्रिसमस की रात पड़ेगी भीषण ठंड

यूपी में शीतलहर और कोहरे का कहर, 15 शहरों में स्कूल बंद; क्रिसमस की रात पड़ेगी भीषण ठंड

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में शीतलहर और कोहरे की वजह से 72 घंटे में ठंड से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। वाराणसी, जौनपुर और गोरखपुर सहित 25 शहर घने कोहरे की चपेट में हैं। कई शहरों में विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच गई है। शीतलहर की बूंदें बारिश की फुहारों जैसी पड़ रही हैं। अधिकांश सड़कों पर सन्नाटा पसरा है। सर्द हवाओं से पहाड़ों जैसा महसूस हो रहा है।

कानपुर चिड़ियाघर में शेर, बाघ और तेंदुए को ठंड से बचाने के लिए हीटर, ब्लोअर और बल्ब लगाए गए हैं। खाने में मांस बढ़ाया गया है। भालू को दोगुना शहद पिलाया जा रहा है। उसे शकरकंद और अंडा खिलाया जा रहा है। पक्षियों के बाड़े को तिरपाल से ढक दिया गया है। घोंसलों वाली मटकियों में पुआल रखा गया है, जिससे गर्माहट बनी रहे। औरेया में एक गांव में ठंड से बचने के लिए चूल्हे के पास कुत्ता और मोर साथ बैठे नजर आए।

क्रिसमस और नए साल पर भी बिगड़ा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, क्रिसमस और नए साल पर भी मौसम बिगड़ा रहेगा। भीषण कोहरा पड़ेगा, सर्द हवाएं चलेंगी और बादल भी छाए रहेंगे। क्रिसमस पर पारा 6 डिग्री से 11 डिग्री के बीच रहेगा। कोहरे का असर ट्रेनों पर भी देखने को मिल रहा है। 50 से ज्यादा ट्रेनें 2 से 10 घंटे की देरी से चल रही हैं। इसके अलावा गोरखपुर से 7 फ्लाइटें लेट उड़ीं।

लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पहाड़ों पर बर्फबारी हुई है। कल से हवा का रुख बदलेगा। प्रदेश में गलन भरी उत्तरी-पछुआ हवा चलेगी। इससे पारा 2–3 डिग्री तक गिर सकता है। नए साल पर कड़ाके की ठंड पड़ेगी।

राहत आयुक्त बोले- अफसर अलर्ट रहें

सरकार भी अलर्ट मोड पर है। राहत आयुक्त ने 25 जिलों के अफसरों के साथ बैठक की। उन्हें अलर्ट रहने को कहा है। साथ ही वीडियो जारी कर लोगों से अपील की है कि कोहरे में अगर एक्सीडेंट हों तो तत्काल 108 और 112 नंबर पर जानकारी दें। एक्सप्रेसवे और हाईवे पर वाहनों की स्पीड 60 से 80 किमी प्रति घंटा कर दी गई है।

15 जिलों में स्कूलों में छुट्‌टी घोषित

लखनऊ, गोंडा सहित आठ जिलों में मंगलवार को स्कूल बंद कर दिए गए। सात जिलों (रायबरेली, वाराणसी, जौनपुर, उन्नाव, सोनभद्र, मिर्जापुर, संभल) में पहले से स्कूल बंद थे। यानी अब तक 15 जिलों में डीएम ने स्कूलों में छुट्‌टी की है।

  • लखनऊ: 27 दिसंबर तक प्री-प्राइमरी व नर्सरी के स्कूल बंद।
  • गोंडा: 8वीं तक स्कूल 26 दिसंबर तक बंद। टीचर स्कूल में SIR कार्य करेंगे।
  • प्रतापगढ़: 8वीं तक सभी स्कूल 26 दिसंबर तक बंद रहेंगे।
  • मैनपुरी: 8वीं तक स्कूल 30 दिसंबर तक बंद रहेंगे।
  • संभल: 12वीं तक स्कूल 24 दिसंबर को बंद रहेंगे।
  • सुल्तानपुर: 12वीं तक स्कूल 24 दिसंबर को बंद रहेंगे।
  • मेरठ: 8वीं तक के स्कूल 28 दिसंबर तक बंद।
  • संतकबीरनगर: 5वीं तक के स्कूल 27 दिसंबर तक बंद।
  • भदोही: आज 8वीं तक के स्कूलों में छुट्‌टी।

फसलों के बचाव के उपाय

  • कृषि वैज्ञानिक डॉ. खलील खान ने बताया कि मौसम पर नजर रखें, बदलते तापमान और कोहरे से फसलों में कीट और रोग बढ़ सकते हैं।
  • गेहूं की बुवाई के 20-30 दिन बाद पहली सिंचाई के बाद जिंक की कमी दिखे तो 5 किलो जिंक सल्फेट +16 किलो यूरिया को 800 लीटर पानी में घोलकर प्रति हेक्टेयर छिड़काव करें।
  • छोटी और चौड़ी पत्ती के खरपतवार के लिए सल्फोसल्फ्यूरान, मेटासल्फ्यूरॉन का छिड़काव करें या मेट्रीब्यूजिन का उपयोग पहली सिंचाई के बाद करें।
  • सरसों के खेत में नमी कम हो तो हल्की सिंचाई जरूर करें।
  • चने के पौधों में कटुआ कीड़े लगें तो क्लोरपाइरीफास का छिड़काव करें।
  • टमाटर-मिर्च के पौधों में रोग ज्यादा हों तो डाईमेथोएट या इमिडाक्लोप्रिड को पानी में घोल कर छिड़काव करें।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *