नई दिल्ली: पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी से मध्य प्रदेश में ठिठुरन फिर से बढ़ने लगी है। शनिवार को जबलपुर, ग्वालियर समेत राज्य के 12 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया। इंदौर, भोपाल, उज्जैन समेत कई जिलों में सुबह कोहरा छाया रहा। वहीं, राजस्थान में बीते 2 दिनों में हल्की बारिश के बाद भी सर्दी बढ़ गई है। भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद समेत 5 जिलों में रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा।
1 दिसंबर से राजस्थान में शीतलहर का अलर्ट है। शेखावाटी और बीकानेर संभाग में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री तक जाने के आसार हैं। हिमाचल लंबे समय से बारिश-बर्फबारी का इंतजार कर रहे पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए अच्छी खबर है। मौसम विभाग ने 4 दिसंबर से प्रदेश के ऊपरी और मध्यम पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है। हिमाचल प्रदेश में इस महीने अभी तक 93% कम बारिश हुई है जिससे सूखे जैसे हालात बनना शुरू हो गए हैं।
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में पाला गिरा
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में पाला गिरा है, जिससे निचले इलाकों में सर्दी बढ़ गई है। केदारनाथ में तापमान माइनस 14°C और बद्रीनाथ में माइनस 10°C तक पहुंच गया है। शनिवार को हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर में हल्की धुंध दिखी। राजधानी देहरादून का न्यूनतम तापमान 8.7°C रहा।