लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हो रही जमकर बारिश का सिलसिला अभी आगे भी जारी रहेगा। फतेहपुर में सुबह से बारिश हो रही है। लखनऊ में भी बादल छाए हैं। ठंडी हवा चल रही है। दशहरे पर आज 36 जिलों में अलर्ट है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के साथ ही गुजरात तट पर बने कम दबाव क्षेत्रों के समागम और अरब सागर की नमी से मौसमी बदलाव देखने को मिल रहा है। यूपी में बारिश का यह दौर अगले दो-तीन दिनों तक जारी रह सकता है।
नाव से ट्रैक्टर को नदी पार ले जाने का वीडियो वायरल
वहीं, झांसी में नाव से ट्रैक्टर को नदी पार ले जाने का वीडियो सामने आया है। मऊरानीपुर तहसील के वायरल वीडियो में चार लोग ट्रैक्टर को नदी ले जाते दिख रहे हैं। नाव डूबने लगी तो उस पर बैठे लोग पानी में उतर गए और नाव को ऊपर उठाने के लिए मशक्कत करने लगे। दरअसल, धसान नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद किसान दूसरे छोर पर जा रहे थे।
अक्टूबर में कैसा रहेगा मौसम?
अक्टूबर महीने के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में यह सामान्य से कम रहने की संभावना है। वहीं, प्रदेश के अधिकांश भाग में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है।
यूपी के 36 जिलों में बारिश का अलर्ट
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या और अंबेडकर नगर में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।