पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जनता दल (यूनाइटेड) (JDU) ने गुरुवार को अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में 44 लोगों के नाम हैं। तेजस्वी की पत्नी राजश्री की तुलना जर्सी गाय से करने वाले राजबल्लभ की पत्नी विभा देवी को टिकट दिया गया है।
बाहुबली आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद को औरंगाबाद के नवीनगर से टिकट दिया गया है। चेतन आनंद 2020 में शिवहर से विधायक बने थे। इस लिस्ट में 9 महिलाओं को शामिल किया गया है। 4 मुस्लिम चेहरों को भी टिकट दिया गया है।
57 प्रत्याशी पहले उतारे थे
इससे पहले JDU ने 57 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की थी। पार्टी इस बार 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। सभी सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान हो गया है। जदयू ने कुल सीट बंटवारे में जातीय समीकरण का पूरा ख्याल रखा है। 37 पिछड़ा, 22 अतिपिछड़ा, 22 सामान्य,04 अल्पसंख्यक और एक अनुसूचित जनजाति को टिकट दिया गया है।
JDU की दूसरी लिस्ट में 44 कैंडिडेट्स
बुधवार को पहली लिस्ट में 57 कैंडिडेट के नाम थे, जिसमें 3 बाहुबलियों को टिकट मिला है। मोकामा से अनंत सिंह, एकमा से धूमल सिंह, कुचायकोट से अमरेंद्र पांडेय को उतरा है। वहीं जदयू की पहली लिस्ट में 18 विधायकों को रिपीट किया गया है। चार विधायकों का टिकट कटा है। 2020 में सबसे कम 12 वोटों से चुनाव जीते कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया को जदयू ने फिर से हिलसा से कैंडिडेट बनाया है।
साल 2025 के विधानसभा चुनाव में JDU 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। चुनाव के पहले फेज के लिए 6 नवंबर को 121 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। वहीं दूसरे फेज के लिए 122 सीटों पर 11 नवंबर को वोटिंग होगी। 14 नवंबर को नतीजे आएंगे।
चिराग के दावे वाली 5 सीटों पर जदयू ने उतारे कैंडिडेट
JDU ने चिराग के दावे वाली 5 सीटों सोनबरसा, अलौली, राजगीर, एकमा और मोरबा पर भी JDU ने कैंडिडेट उतारे हैं। नीतीश कुमार ने जिस तरह चिराग पासवान को मिली पांच सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं, उससे लगा रहा है कि नीतीश कुमार ने सीट शेयरिंग पर एनडीए के फॉर्मूले को बिगाड़ दिया है। बता दें कि पासवान की एलजेपी (R) को 29 सीटें मिली है। इसमें से पांच पर अब जदयू के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।