मनोरंजन

धर्मेंद्र के निधन पर भावुक हुए अमिताभ बच्‍चन, कहा- ‘अपने पीछे एक सन्नाटा छोड़ गए’

धर्मेंद्र के निधन पर भावुक हुए अमिताभ बच्‍चन, कहा- 'अपने पीछे एक सन्नाटा छोड़ गए'

एंटरटेनमेंट डेस्‍क: दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन से फिल्मी दुनिया के लोग सदमे में हैं। बॉलीवुड से लेकर साउथ के कई दिग्गज कलाकार उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसी क्रम में धर्मेंद्र के साथी कलाकार और सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने उनके निधन पर भावुक पोस्ट की है और दु:ख जताया है।

अमिताभ बच्चन ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- ‘एक और बहादुर हमें छोड़कर चले गए। अपने पीछे वह एक सन्नाटा छोड़ गए। धरम जी। वह अपने आप में मिसाल थे। वह न सिर्फ अपनी शारीरिक मौजूदगी के लिए, बल्कि अपने बड़े दिल और बेहतरीन सादगी के लिए जाने जाते थे। वह अपने साथ पंजाब के उस गांव की मिट्टी की खुशबू लाए थे, जहां से वह आए थे। वह उस मिट्टी के मिजाज के प्रति सच्चे रहे। जिस उद्योग ने हर दशक बदलाव देखे, वहां अपने शानदार करियर में वह बेदाग रहे।’

धर्मेंद्र के जाने से हमेशा खालीपन रहेगा

अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा- ‘फिल्म उद्योग में बदलाव आया लेकिन उनमें (धर्मेंद्र) नहीं। उनकी मुस्कान, उनका आकर्षण और उनका अपनापन, उनके पास आने वाले हर किसी पर इसका प्रभाव पड़ता था। इस प्रोफेशन में यह बहुत कम देखने को मिलता है। धर्मेंद्र के जाने से हमारे आस-पास की जगह खाली है। एक खालीपन, जो हमेशा रहेगा। उनके लिए प्रार्थना करता हूं।’

बता दें कि धर्मेंद्र के निधन के बाद उनके अंतिम संस्कार में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, आमिर खान, सलमान खान, सलीम खान, अक्षय कुमार और दीपिका पादुकोण जैसे कई सेलेब्स पहुंचे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *