Kamal Haasan’s Statement On Hindi: साउथ सुपरस्टार कमल हासन कन्नड़ पर दिए गए बयान के बीच अब हिंदी भाषा पर दिए गए बयान से भी विवादों में हैं। पहले उन्होंने कहा था कि कन्नड़, तमिल से जन्मी है। विवाद बढ़ने पर कर्नाटक में उनकी फिल्म ठग लाइफ रिलीज नहीं होने दी गई। वहीं, कर्नाटक हाईकोर्ट ने भी उन्हें बयान के लिए फटकार लगाई है। अब कमल हासन का हिंदी पर एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि इसे अचानक थोपा नहीं जाना चाहिए, क्योंकि अचानक हुए बदलाव से हम कई लोगों को अनपढ़ बना देगे।
हाल ही में पीटीआई को दिए गए एक इंटरव्यू में कमल हासन से भाषा विवाद पर सवाल किए गए। उनसे पूछा गया कि साउथ में हिंदी थोपे जाने पर विवाद होता है, इस पर आपका क्या विचार है। जवाब में कमल हासन ने मजाकिया अंदाज में कहा, मैं पंजाब के साथ खड़ा हूं। हालांकि, आगे उन्होंने संजीदगी से कहा, मैं कर्नाटक और आंध्रप्रदेश के साथ खड़ा हूं। सिर्फ यही वो जगह नहीं हैं, जहां भाषा थोपी जा रही है। मैं फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ का एक्टर था। बिना थोपे मैंने भाषा सीखी। थोपो मत, क्योंकि एक तरह से ये शिक्षा है। आपको शिक्षा के लिए सबसे आसान रास्ता अपनाना चाहिए, न कि बाधाएं डालनी चाहिए।
इंटरनेशनली सफलता चाहिए तो इंग्लिश ठीक: हासन
कमल हासन ने कहा, मेरा मानना है कि अगर आपको वाकई इंटरनेशनली सफलता चाहिए तो आपको एक भाषा सीखनी चाहिए और मुझे इंग्लिश काफी उचित लगती है। आप स्पेनिश या चीनी भी सीख सकते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि सबसे आसान रास्ता ये है कि हमारे पास 350 साल पुरानी इंग्लिश एजुकेशन है, जो धीरे-धीरे लेकिन लगातार चली आ रही है। जब आप अचानक इसे बदलते हैं, तो आप बेवजह कई लोगों को अनपढ़ बना देंगे। अगर आप तमिलनाडु में अचानक हिंदी में सबकुछ करने के लिए मजबूर करते हैं और आप उन्हें बताते हैं कि आपको नौकरी नहीं मिलेगी, भारत के बाहर। तब आप सोचना शुरू कर देते हैं कि हमारे वादों। हमारी भाषा का क्या, इस तरह के सवाल आते हैं।
कन्नड़ पर दिए बयान पर हुआ था विवाद
24 मई को आयोजित हुए फिल्म ठग लाइफ के ऑडियो लॉन्च इवेंट में कमल हासन ने कहा था कि कन्नड़ भाषा तमिल से ही जन्मी है। कन्नड़ भाषा पर दिया गया कमल हासन का बयान सामने आने के बाद पूरे कर्नाटक में उनका विरोध शुरू हो गया। कई जगह उनके पोस्टर जलाए गए और उनकी फिल्म की रिलीज रोके जाने की मांग होने लगी।
भाषा विवाद के चलते 28 मई को कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (KFCC) ने कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ की रिलीज पर बैन लगा दिया। KFCC के अध्यक्ष एम नरसिम्हालु ने न्यूज एजेंसी PTI से कहा था कि अगर कमल हासन चाहते हैं कि उनकी फिल्म रिलीज हो तो उन्हें माफी मांगनी होगी।