देश-दुनिया, राजनीति

बजट से पांच हफ्ते पहले प्रशासनिक फेरबदल, अरुणीश चावला बनाए गए रेवेन्यू सेक्रेटरी

बजट से पांच हफ्ते पहले प्रशासनिक फेरबदल, अरुणीश चावला बनाए गए रेवेन्यू सेक्रेटरी

नई दिल्‍ली: केंद्र सरकार ने बुधवार को बजट से पांच सप्‍ताह पहले कार्मिक मंत्रालय में प्रशासनिक फेरबदल किया है। बिहार कैडर से 1992 बैच के आईएएस अधिकारी अरुणीश चावला को राजस्व सचिव नियुक्त किया गया है।

दिसंबर में संजय मल्होत्रा ​​के भारतीय रिजर्व बैंक का गवर्नर नियुक्त किए जाने के बाद राजस्व सचिव का पद खाली हो गया था। चावला वर्तमान में फार्मास्यूटिकल्स सेक्रेटरी हैं। आधार प्राधिकरण के CEO अमित अग्रवाल, चावला की जगह फार्मास्यूटिकल्स सचिव होंगे। हालांकि, नियमित पद पर नियुक्ति होने तक चावला संस्कृति मंत्रालय के सचिव का अतिरिक्त प्रभार संभालते रहेंगे।

बजट बनाने वाली टीम पूरी

अरुणीश चावला की नियुक्ति से बजट बनाने वाली टीम भी पूरी हो गई है। बजट टीम में वित्त मंत्री, वित्त सचिव,राजस्व सचिव, व्यय सचिव, आर्थिक मामलों के सचिव, मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA), बजट प्रमुख, RBI के प्रतिनिधि, सीबीडीटी और सीबीआईसी चीफ शामिल होते हैं।

इन अधिकारियों के भी विभाग बदले

  • मणिपुर के मुख्य सचिव विनीत जोशी को हायर एजुकेशन सेक्रेटरी बनाया गया है। वे 1992 बैच के IAS अधिकारी हैं।
  • वर्तमान में कपड़ा सचिव रचना शाह को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है।
  • सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में विशेष सचिव नीरजा शेखर को राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद का महानिदेशक बनाया गया है।

बजट से पांच हफ्ते पहले प्रशासनिक फेरबदल, अरुणीश चावला बनाए गए रेवेन्यू सेक्रेटरी

कौन हैं अरुणीश चावला?

अरुणीश चावला बिहार कैडर से 1992 बैच के IAS हैं। चावला 1 नवंबर 2023 से राजस्व सचिव पद पर नियुक्ति तक फार्मास्यूटिकल्स सचिव के रूप में कार्यरत थे। चावला ने योजना और विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में काम किया है। वे बिहार राज्य योजना बोर्ड के सचिव और बिहार आपदा पुनर्वास और पुनर्निर्माण सोसाइटी के परियोजना निदेशक भी रहे हैं।

पब्लिक अफेयर्स फोरम ऑफ इंडिया के अनुसार, चावला ने शहरी विकास और आवास के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में शहरी विकास प्रयासों का नेतृत्व किया और साथ ही पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक के रूप में भी कार्य किया। चावला, वाशिंगटन डीसी अमेरिका में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के क्षमता विकास संस्थान में सीनियर इकोनॉमिस्ट भी रहे। 2020 से दो साल के लिए उस पद पर नियुक्त हुए। अगस्त, 2024 तक उन्हें संस्कृति मंत्रालय के सचिव का पद भी सौंपा गया।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *