लखनऊ: आम आदमी पार्टी ने NEET परीक्षा के परिणाम में हुए भ्रष्टाचार को लेकर AAP के सभी जिला अध्यक्षों ने जिला प्रशासन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इसी क्रम में लखनऊ जिला कार्यकारिणी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरा सक्सेना के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी लखनऊ द्वारा NEET परीक्षा परिणाम में हुई धांधली को लेकर कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ अध्यक्ष बीएन खरे, धीरज शर्मा, रानी कुमारी, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रियंका श्रीवास्तव, कैंट विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजेश आर्य, जिला सचिव नीरज गुप्ता, तकी अहमद, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव सुभाषिनी मिश्रा, राहुल बहुगुणा, अगस्टिन क्राउथर (जॉनी) सहित दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।
आप नेत्री नीरा सक्सेना ने बताई पूरी बात
इस दौरान आप नेत्री नीरा सक्सेना ने कि कहा कि NEET परीक्षा जो कि देश की सबसे प्रतिष्ठित और बड़ी परीक्षाओं में एक हैं, उसका पेपर भी लीक हो गया। बेरोजगारी और पेपर लीक समस्या से जूझ रहें नौजवानों को भ्रष्ट्राचारी सरकार ने एक और झटका दे दिया। एक ओर जहां संवेदनहीन मोदी सरकार में भर्तियों का टोटा हैं तो वहीं दूसरी ओर भ्रष्टाचार में डूबी सरकार सभी प्रकार के परीक्षाओं का पेपर लीक करवाने की जिम्मेदार हैं, जिसकी वजह से नौजवानों को अपने उज्ज्वल भविष्य का कोई मार्ग नहीं दिख रहा हैं।
उन्होंने कहा कि NEET की परीक्षा का परिणाम 14 जून को आना था, लेकिन आनन-फानन में 04 जून को ही लोकसभा चुनाव के परिणाम के दिन ही NEET के परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। इससे सवाल उठता है कि किस गुनाह को छिपाने के लिये इसका परिणाम उस दिन घोषित किया गया और जिस प्रकार 67 बच्चों को पूरे 720 अंक दिये गये, एक ही कोचिंग के कई बच्चों को 720 अंक दिये गये और कुछ बच्चों को 718, 719 नंबर दिये गये जो कि असम्भव हैं क्योंकि एक प्रश्न छोड़ देने या गलत करने पर 04 या 05 नंबर कम होने चाहिए, तो 718 और 719 नंबर कैसे दिये जा सकतें हैं। इससे प्रतीत होता है कि NEET के परीक्षा में गंभीर त्रुटि और भ्रष्टाचार किया गया हैं।
राष्ट्रपति से नीट रिजल्ट की उच्च स्तरीय जांच की मांग
आम आदमी पार्टी ने ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदया से मांग की है कि NEET परीक्षा के परिणाम की उच्चस्तरीय जांच हो और दोषियों को जेल भेजा जाए, जिससे कि NEET अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ न्याय हो सके।