बिजनेस

Gold Silver Rate: सस्ता हुआ सोना और कम हुए चांदी के दाम, खरीदारी का मौका

Gold Silver Rate: सस्ता हुआ सोना और कम हुए चांदी के दाम, खरीदारी का मौका

Gold Silver Rate: सोना और चांदी के गहने या सिक्के खरीदने के लिए जेब पर बोझ कम पड़ेगा. आने वाले त्योहारी सीजन में चांदी के गिफ्ट देने की सोच रहे हैं तो आज सिल्वर गिफ्ट शॉपिंग भी की जा सकती है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज या वायदा बाजार में सोना 675 रुपये तक सस्ता हुआ है और सोने का रेट 73480 रुपये प्रति 10 ग्राम तक फिसल गया है. चांदी के भाव में जबरदस्त गिरावट आई है और ये 1350 रुपये से ज्यादा टूटकर 90418 रुपये प्रति किलाोग्राम पर आ गई है. गुरुवार को चांदी 91772 रुपये पर बंद हुई थी.

देश के 4 प्रमुख शहरों में सोने के दाम कितने घटे (24 कैरेट शुद्धता)

  • नई दिल्ली में सोना 490 रुपये सस्ता होकर 74500 ₹ प्रति 10 ग्राम पर है.

  • मुंबई में सोना 490 रुपये सस्ता होकर 74500 ₹ प्रति 10 ग्राम पर है.

  • कोलकाता में सोना 490 रुपये सस्ता होकर 74350 ₹ प्रति 10 ग्राम पर है.

  • चेन्नई में सोना 330 रुपये सस्ता होकर 75000 ₹ प्रति 10 ग्राम पर है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी घटे गोल्डसिल्वर के रेट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमैक्स पर गोल्ड 30 डॉलर या 1.22 फीसदी की गिरावट के साथ 2426.40 डॉलर प्रति औंस पर बेचा जा रहा है. कॉमैक्स पर चांदी के भाव 0.474 डॉलर या 1.57 फीसदी की गिरावट के साथ 29.73 डॉलर प्रति औंस पर बने हुए हैं.

अन्य प्रमुख शहरों में जानें सोने के दाम कितने हुए कम

  • अहमदाबाद में सोना 490 रुपये सस्ता होकर 74400 ₹ प्रति 10 ग्राम पर है.

  • बेंगलुरू में सोना 490 रुपये सस्ता होकर 74350 ₹ प्रति 10 ग्राम पर है.

  • चंडीगढ़ में सोना 490 रुपये सस्ता होकर 74500 ₹ प्रति 10 ग्राम पर है.

  • हैदराबाद में सोना 490 रुपये सस्ता होकर 74350 ₹ प्रति 10 ग्राम पर है.

  • जयपुर में सोना 490 रुपये सस्ता होकर 74500 ₹ प्रति 10 ग्राम पर है.

  • लखनऊ में सोना 490 रुपये सस्ता होकर 74500 ₹ प्रति 10 ग्राम पर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *