उत्तर प्रदेश, राजनीति, सोशल मीडिया

Bareilly: मौलाना शहाबुद्दीन बोले- अमेरिका की दादागिरी-तानाशाही खत्म हो

Bareilly: मौलाना शहाबुद्दीन बोले- अमेरिका की दादागिरी-तानाशाही खत्म हो

Bareilly: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि ईरान की सूरत-ए-हाल बहुत बिगड़ चुकी है। वहां हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। इन हिंसक प्रदर्शनों के पीछे अमेरिका और इस्राइल का हाथ है। अमेरिका काफी वर्षों से ईरान की आर्थिक स्थिति को कमजोर करने में लगा हुआ है। अमेरिका ने तरह तरह की पाबंदियां लगा रखी हैं, जिसकी वजह से ईरान के अंदर कमजोरी आई। अमेरिका ईरान पर कब्जा करना चाहता है, ये भी चाहता है कि वहां मौलाना खामेनेई की हुकूमत खत्म हो जाए और पूर्व शासक रजा शाह पहलवी के बेटे को सत्ता सौंप दी जाए। मगर ऐसा होना बहुत मुश्किल है। पूर्व शासक रजा शाह पहलवी के बेटे अमेरिका के पिट्ठू हैं और वहीं रहते हैं।

अमेरिका की दादागिरी खत्म होमौलाना

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि भारत और यहां के मुसलमान दुआ करते हैं कि पूरी दुनिया में सुकून और अमन व शांति हो। अमेरिका की दादागिरी और तानाशाही भी खत्म हो। धरना प्रदर्शन करना लोकतांत्रिक व्यवस्था में कुछ भी ग़लत नहीं है, अपने अधिकारों के लिए आवाज बुलंद करना हर व्यक्ति का हक है, मगर उस विरोध प्रदर्शन में हिंसा पैदा करना और लोगों की जानों की परवाह किए बगैर तोड़फोड़ करना, संपत्ति को नुकसान पहुंचाना। किसी एतबार से जायज करार नहीं दिया जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *