देश-दुनिया, राजनीति

एपस्टीन केस से जुड़ी 16 फाइलें वेबसाइट से हटीं, डोनाल्‍ड ट्रंप की यौन अपराधी के साथ वाली फोटो गायब

एपस्टीन केस से जुड़ी 16 फाइलें वेबसाइट से हटीं, डोनाल्‍ड ट्रंप की यौन अपराधी के साथ वाली फोटो गायब

वाशिंगटन डीसी: अमेरिकी यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन से जुड़ी फाइलों में से 16 फाइलें शनिवार देर रात वेबसाइट से गायब हो गईं। न्‍यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, इन फाइलों में महिलाओं की पेंटिंग्स की तस्वीरें और एक फोटो शामिल थी, जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, जेफ्री एपस्टीन, मेलानिया ट्रम्प और गिस्लीन मैक्सवेल (एपस्टीन की गर्लफ्रेंड) साथ नजर आ रहे थे। जस्टिस डिपार्टमेंट ने इन फाइलों के हटने को लेकर अब तक कोई सफाई नहीं दी है। यह भी स्पष्ट नहीं किया गया है कि फाइलें जान-बूझकर हटाई गईं या तकनीकी गलती के कारण गायब हुईं।

अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट ने जेफ्री एपस्टीन से जुड़ी जांच के तहत शुक्रवार रात ढाई बजे (भारतीय समय के मुताबिक) तीन लाख दस्तावेज जारी किए थे। इनमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, पॉप सिंगर माइकल जैक्सन जैसे दिग्गजों की तस्वीरें सामने आई, हालांकि रिकॉर्ड्स में डोनाल्ड ट्रम्प का नाम लगभग नहीं के बराबर पाया गया। जबकि फरवरी में जारी एपस्टीन के निजी जेट के फ्लाइट लॉग्स में ट्रम्प का नाम सामने आ चुका है।

कई पीड़ितों के इंटरव्यू और एपस्टीन के सजा की कॉपी जारी नहीं हुई

नए दस्तावेजों में खास तौर से एपस्टीन के न्यूयॉर्क और यूएस वर्जिन आइलैंड्स स्थित घरों की तस्वीरें थीं, साथ ही कुछ मशहूर हस्तियों और राजनेताओं की फोटो भी। हालांकि, सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे कई पीड़ितों के FBI इंटरव्यू और न्याय विभाग के फैसले की कॉपी जहां एपस्टीन को सेक्स ट्रैफिकिंग के आरोपों के बजाय सिर्फ छोटे राज्य स्तर के अपराध में सजा दिलाने का फैसला किया गया था, वे जारी नहीं किए गए।

इनकी कमी ने फिर से सवाल उठाए कि 2000 के दशक में अभियोजकों ने मामले को कैसे संभाला और एपस्टीन को हल्की सजा क्यों मिली। ब्रिटेन के पूर्व प्रिंस एंड्रयू जैसे अन्य बड़े नामों का भी इन दस्तावेजों में बहुत कम जिक्र था। हाउस ओवरसाइट कमिटी के डेमोक्रेट सदस्यों ने ट्रम्प से जुड़ी तस्वीर के गायब होने पर सवाल उठाए और पूछा कि “और क्या छिपाया जा रहा है?” उन्होंने अमेरिकी जनता के लिए पूरी पारदर्शिता की मांग करते हुए न्याय विभाग पर कवर-अप के आरोप लगाए।

एपस्टीन केस से जुड़ी 16 फाइलें वेबसाइट से हटीं, डोनाल्‍ड ट्रंप की यौन अपराधी के साथ वाली फोटो गायब

एक तस्वीर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, जेफ्री एपस्टीन, मेलानिया ट्रम्प और गिस्लीन मैक्सवेल साथ नजर आ रहे थे।

एपस्टीन केस से जुड़ी और फाइलें होंगी जारी

शुक्रवार रात को जारी किए गए दस्तावेजों ने एपस्टीन और उसकी सहयोगी गिस्लीन मैक्सवेल के मामलों से जुड़े ग्रैंड जूरी के रिकॉर्ड शामिल हैं, जिनमें पीड़ितों की गवाहियां और ट्रैवल से जुड़े कागजात मौजूद हैं। कई नामों को अभी भी सीक्रेट रखा गया है। जस्टिस डिपार्टमेंट आने वाले वक्त में एपस्टीन केस से जुड़ी और तस्वीरें जारी करेगा।

आमतौर पर ग्रैंड जूरी से जुड़े दस्तावेज केस खत्म होने के बाद भी सार्वजनिक नहीं किए जाते, लेकिन हाल ही में अमेरिकी संसद ने एक नया कानून पास किया, जिसके बाद अदालत ने इन्हें जारी करने की इजाजत दी। इसी के तहत जस्टिस डिपार्टमेंट अब धीरे-धीरे एपस्टीन फाइल्स सामने ला रहा है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *