उत्तर प्रदेश, राजनीति, सोशल मीडिया

Sambit Patra: बिहार में जो हाल राजद का हुआ, UP में वही हाल सपा का होगा

Politics: राहुल के आरोपों पर बोली भाजपा- उनका बयान गैर-जिम्मेदाराना

UP News: बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर निशाना साधा। अखिलेश यादव द्वारा एसआईआर पर दिए वक्तव्य को लेकर संबित पात्रा ने करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि एसआईआर पर भ्रामक बयान देकर अखिलेश यादव लोगों को भ्रम की स्थिति में डाल रहे हैं। जनता जानती है कि ‘मोदी है तो मुमकिन है’। ‘मोदी की गारंटी’ देश को आगे ले जाने वाली गारंटी है। देश की जनता मोदी जी के साथ खड़ी है। पात्रा ने तंज कसा कि बिहार में जो हाल राजद का हुआ, उत्तर प्रदेश में वही हाल समाजवादी पार्टी का होने वाला है।

राजनीति से पहले इन विषयों में शिक्षा प्राप्त करें सपा सुप्रीमो

भारतीय जनता पार्टी के सांसद संबित पात्रा ने कहा कि अखिलेश यादव ने एसआईआर को लेकर भ्रामक वक्तव्य फैलाने की कोशिश की। उनका कहना कि एसआईआर होगा तो आरक्षण समाप्त हो जाएगा। नौकरी चली जाएगी और महंगाई बढ़ जाएगी, दरअसल एसआईआर के विषय में अखिलेश यादव को ट्रेनिंग लेनी चाहिए। एसआईआर क्या है, यह किस प्रकार होता है और क्यों होता है। स्पेशल रिवीजन और समरी रिवीजन क्या होता है। राजनीति से पहले अखिलेश जी को इन विषयों में शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए। एसआईआर होने से कैसे किसी की नौकरी चली जाएगी। कैसे आरक्षण छिन जाएगा। वे किस विषय को किस विषय से जोड़ रहे हैं।

चुनाव लड़ने से पहले ही हार मान लेते हैं अखिलेश, राहुल ममता बनर्जी

संबित पात्रा ने कहा कि तनिक भी संदेह नहीं है कि अखिलेश यादव, राहुल गांधी व ममता बनर्जी चुनाव लड़ने से पहली ही हार मान लेते हैं। बिहार में तेजस्वी यादव तथा राहुल गांधी सुबह-शाम एसआईआर करते रहे। सभी ने उसका नतीजा देख लिया। राजद के समन्वय बैठक में बताया गया कि हमने एसआईआर बहुत कर लिया। इससे लाभ नहीं हुआ, बल्कि हानि हुई। वही गलती अब उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव कर रहे हैं। उन्हें पता है कि हार होने वाली है। बिहार में जो हाल राजद का हुआ, उत्तर प्रदेश में वही हाल समाजवादी पार्टी का होने वाला है। इसलिए अखिलेश यादव ऐसे भ्रामक बयानों को फैलाने की कोशिश कर रहे हैं और एसआईआर के विरोध में बोल रहे हैं।

इन्हें अच्छी नहीं लग रही जीडीपी ग्रोथ

उन्होंने कहा कि दो दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने एसआईआर पर विस्तार से वक्तव्य रखा है। सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट तौर पर बिहार में शंकाओं पर प्रहार करते हुए कहा कि न जाने एसआईआर से क्या हो जाएगा। जेनविन लोगों के वोट कट जाएंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। बिहार में वोट कटने के पश्चात एक भी व्यक्ति ने शिकायत नहीं की। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यदि लगा कि गलत हो रहा है या प्रावधान में कमी है तो सुप्रीम कोर्ट दखल देगा। एसआईआर करना चुनाव आयोग का अधिकार क्षेत्र है। चुनाव आयोग एसआईआर करा सकती है। अभी तक इसमें कोई गड़बड़ी नजर नहीं आ रही है। संबित पात्रा ने जीडीपी ग्रोथ पर विस्तृत जानकारी देते हुए आरोप लगाया कि यह ग्रोथ न मदनी को अच्छी लग रही है और न ही अखिलेश यादव को।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *