उत्तर प्रदेश, एजुकेशन, देश-दुनिया, होम

Defaulter Universities 2024: UGC का सख्‍त कदम, माखनलाल चतुर्वेदी समेत 157 यूनिवर्सिटीज डिफाल्टर घोषित

Defaulter Universities 2024: UGC का सख्‍त कदम, माखनलाल चतुर्वेदी समेत 157 यूनिवर्सिटीज डिफाल्टर घोषित

Defaulter Universities 2024: यूनियन ग्रांट कमीशन (यूजीसी) ने मध्य प्रदेश की सात सरकारी यूनिवर्सिटी के साथ-साथ देश की 157 डिफॉल्टर यूनिवर्सिटी घोषित कर दिया है। यूजीसी ने इसकी सूची भी जारी की है। इनमें 108 सरकारी यूनिवर्सिटी, 47 प्राइवेट यूनिवर्सिटी और दो डीम्ड यूनिवर्सिटी भी शामिल हैं। यूजीसी के अनुसार, इन सभी यूनिवर्सिटीज ने लोकपाल नियुक्त नहीं किया और इसके चलते इन्हें डिफाल्टर यूनिवर्सिटी के कैटेगरी में शामिल किया गया है।

लिस्‍ट में माखनलाल चतुर्वेदी का भी नाम | Defaulter Universities 2024

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा जारी इस लिस्‍ट (Defaulter Universities 2024) में मध्य प्रदेश के सात विश्वविद्यालय को डिफाल्टर घोषित किया गया है। इनमें माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (भोपाल), राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (भोपाल), जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय (जबलपुर), मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस विश्वविद्यालय (जबलपुर), नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विवि (जबलपुर), राजा मानसिंह तोमर म्यूजिक एंड आर्ट्स विवि (ग्वालियर) और राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय (ग्वालियर) शामिल है। इसके अलावा उत्‍तर प्रदेश के किंग जार्ज यूनिवर्सटी ऑफ डेंटल साइंस (KGMU) का भी नाम है।

इस लिंक पर क्लिक करके देखें सभी डिफाल्‍टर विश्‍वविद्यालयों के नाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *