इंदौर: मध्य प्रदेश कांग्रेस ने संगठन को मजबूत करने के लिए एक अहम कदम उठाया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्य के 71 जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी है, जिनमें शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के अध्यक्ष शामिल हैं। शनिवार को मध्यप्रदेश में संगठन सृजन अभियान के तहत जिला अध्यक्षों के निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न हुई।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि ये नियुक्तियां ‘संगठन सृजन अभियान’ के तहत की गई हैं। इस अभियान के तहत हर जिले में कांग्रेस पर्यवेक्षकों ने पार्टी पदाधिकारियों से बात की और उनकी रिपोर्ट के आधार पर ये फैसले लिए गए हैं। इसके बाद सभी नव-निर्वाचित जिला अध्यक्षों को शुभकामनाएं दी गईं। साथ ही कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाते हुए अपने-अपने जिलों में संगठन को नई ऊर्जा प्रदान करने और संगठन सृजन अभियान की सार्थकता को धरातल पर साकार करने की अपेक्षा की गई।
किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी?
इस नई लिस्ट में कई बड़े और युवा चेहरों को अहम जिम्मेदारी दी गई है।