नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बुधवार रात भारी बारिश हुई। कोटखाई के खलटूनाला की पहाड़ियों में सुबह 3 बजे बादल फटने से नाले में मलबा आ गया। इससे तराई में बना पेट्रोल पंप और 6 से ज्यादा गाड़ियां दब गईं। पंप पर काम करने वाले कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और शिमला में बुधवार शाम को भी 4 जगह बादल फटे। कुल्लू के श्रीखंड और तीर्थन वैली, शिमला जिला के फाचा के नांटी गांव और काशापाठ में बादल फटने के बाद नदी-नालों में बाढ़ आ गई। अचानक आई बाढ़ में फंसे 4 लोगों को सेना ने रेस्क्यू किया। इन लोगों को पूह मिलिट्री कैंप में ले जाया गया।
323 सड़कें बंद
भारी बारिश के कारण ऊना, कुल्लू के बंजार सब डिवीजन, शिमला के जुब्बल और मंडी के थुनाग में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। हिमाचल आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, पिछले 24 घंटों में बारिश और उससे जुड़ी घटनाओं में 323 सड़कें बंद हो गईं हैं।
तेलंगाना में बारिश का रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने गुरुवार को तेलंगाना में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, UP-MP समेत 11 राज्यों में ऑरेंज और राजस्थान-बिहार समेत 21 राज्यों में यलो अलर्ट है। दिल्ली में बुधवार रात से ही जोरदार बारिश जारी है। इसके चलते कई इलाकों में पानी भर गया। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 12वीं तक के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल आज बंद रहेंगे।
दिल्ली: मूसलाधार बारिश के बाद एपीएस कॉलोनी में पानी भर गया
#WATCH | Delhi witnesses heavy waterlogging in many areas following torrential rainfall over the National Capital. Visuals from APS Colony. pic.twitter.com/xuOPGexOvC
— ANI (@ANI) August 14, 2025
जम्मू कश्मीर: राजौरी में 2 दिन की बारिश से नदियां उफान पर
#WATCH | River in J&K's Rajouri in full spate as the area continues to receive heavy rain for the last two days. District Administration issues an alert for people living in hilly areas to remain safe and not venture near the river pic.twitter.com/HypHTkKEf4
— ANI (@ANI) August 14, 2025
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पिछले दो दिनों से भारी बारिश के कारण नदी उफान पर है। जिला प्रशासन ने पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित रहने और नदी के पास न जाने की सलाह देते हुए अलर्ट जारी किया है।
आंध्र प्रदेश: विजयवाड़ा में प्रकाशम बैराज पर पहली खतरे की चेतावनी
#WATCH | Vijayawada, Andhra Pradesh | First danger warning has been issued at Prakasam Barrage bridge over the Krishna River connecting Vijayawada and Guntur districts. pic.twitter.com/JE1Jgtkrjf
— ANI (@ANI) August 14, 2025
कृष्णा नदी पर बने और विजयवाड़ा से गुंटूर को जोड़ने वाले प्रकाशम बैराज पुल पर पहली खतरे की चेतावनी जारी की गई है।