देश-दुनिया, राजनीति

हिमाचल में तेज बारिश से 208 सड़कें बंद, सिक्किम में दो पुल टूटे; MP-राजस्थान में अलर्ट

हिमाचल में तेज बारिश से 208 सड़कें बंद, सिक्किम में दो पुल टूटे; MP-राजस्थान में अलर्ट

नई दिल्‍ली: देश के कई राज्‍यों में मानसून अपना जबरदस्‍त असर दिखा रहा है। हिमाचल प्रदेश में मानसून की तेज बारिश जारी है। पिछले 9 दिनों में बारिश, बादल फटने और लैंडस्लाइड से 46 लोगों की मौत हुई हैं। बारिश के चलते राज्य की 208 सड़कें बंद हैं। सिरमौर और कांगड़ा में आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। इधर, सिक्किम के ग्यालशिंग जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश जारी है।

बारिश का ऑरेंज अलर्ट

पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश।

बारिश का यलो अलर्ट

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु।

13 जुलाई तक उत्तराखंड समेत कई राज्यों में तेज बारिश

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और केरल में 13 जुलाई तक तेज बारिश होगी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *