मनोरंजन

Women’s Day 2025: सुष्मिता सेन ने महिलाओं के लिए लिखा खूबसूरत नोट, कही दिल छू लेने वाली बात 

Women's Day 2025: सुष्मिता सेन ने महिलाओं के लिए लिखा खूबसूरत नोट, कही दिल छू लेने वाली बात 

Women’s Day 2025: बॉलीवुड एक्‍ट्रेस सुष्मिता सेन तमाम मुद्दों पर मुखर होकर बोलती हैं। खासकर महिलाओं की आजादी और अधिकारों की बात वे समय-समय पर करती नजर आती हैं। शनिवार (8 मार्च) को महिला दिवस के अवसर पर अभिनेत्री ने एक खूबसूरत पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें वे महिलाओं के नाम मजबूत संदेश देती दिखी हैं।

सुष्मिता सेन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे लाल रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं। इसके साथ लिखा है, ‘महिलाओं और उन लोगों के लिए जो एकजुट होने के साथ सहानुभूति रखते हैं, इस बहनापे का हिस्सा बनना कितना सौभाग्य की बात है। आप सभी से कभी मुलाकात नहीं हुई, फिर भी यह जानना… आप मुझे समझते हैं, जैसे मैं आपको’।

कौन समझ सकता है हमारी बातें और जरूरतें‘?

एक्‍ट्रेस ने आगे लिखा- ‘कौन हमारी भावनाओं की गहराई को, हमारी कमजोरियों में छिपी ताकत को, सभी मुश्किलों के बावजूद हमारे लचीलेपन को, जीवन को सहने की शक्ति को समझ सकता है? कौन हमारे दूसरों का पोषण करने का चुनाव करने की शक्ति को सही मायने में समझ सकता है? प्यार की कभी न मिटने वाली भूख, माफ करने की असंभव क्षमता, हर किसी की खुशी का ख्याल रखने का साहस ऐसी ही कुछ और बातें हैं।’

अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘थकान, दिल का दर्द, फैसले, समझ की कमी, सामाजिक दबाव, गैर-बराबरी और यहां तक कि हमारी बदलती बायोलॉजी…जी हां, यह सब वास्तविक हैं। और फिर भी…सिर्फ ईश्वर जानता है कि ये सभी चीजें भी हमें आगे बढ़ाने के लिए ईंधन की तरह काम करती हैं’। आगे लिखा है, ‘मैं हम सभी के लिए एक खूबसूरत जिंदगी जीने के साहस, आर्थिक आजादी, बहुत सारी यात्राएं, खुद के साथ भोजन का लुत्फ उठा पाने के आत्मविश्वास और निडर होकर ‘नहीं’ कह पाने की हिम्मत की कामना करती हूं। आप सभी को महिला दिवस की शुभकामनाएं।’

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *