उत्तर प्रदेश

UP STF ने ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा में पकड़े तीन सॉल्वर, नकल लेकर आया अभ्यर्थी भी गिरफ्तार

UP STF ने ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा में पकड़े तीन सॉल्वर, नकल लेकर आया अभ्यर्थी भी गिरफ्तार

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश स्‍पेशल टास्‍क फोर्स (UP STF) ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के ग्रुप डी भर्ती की मुख्य परीक्षा के दौरान तीन सॉल्वर को धर दबोचा है। परीक्षा में नकल को लेकर भी एक अभ्यर्थी गिरफ्तार किया गया है। लखनऊ के कई सेंटर्स में नौ मार्च को परीक्षा चल रही थी। एसटीएफ ने दो लोगों को चिनहट और दो को गोमतीनगर विस्तार थाना क्षेत्र स्थित स्कूल से पकड़ा है।

यूपी एसटीएफ के अनुसार, फिरोजाबाद रसूलपुर निवासी वेदप्रकाश सिंह, आनंदीपुर निवासी रिंकू गुज्जर, मथुरा के मिश्री थाना राया निवासी हरेंद्र और राजस्थान भरतपुर निवासी बनवासी को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से चार प्रवेश पत्र, एक मोबाइल फोन, दो मास्टर प्लान चार्ट आदि मिले हैं। यह लोग चिनहट स्थित प्रज्ञा बालिका इंटर कॉलेज और गोमतीनगर विस्तार स्थित लोएला इंटरनेशनल स्कूल भरवारा से पकड़े गए हैं।

कोचिंग चलाकर खुद भी परीक्षा देता है सॉल्‍वर

पूछताछ में वेद प्रकाश ने बताया कि वह प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग चलाता है और खुद भी परीक्षा देता है। वह कोचिंग में आने वाले अभ्यर्थियों को पास कराने का प्रलोभन देकर उनके स्थान पर बैठकर परीक्षा भी दे चुका है। इसी दौरान इसकी मुलाकात परीक्षा की तैयारी करने वाले रिंकू गुज्जर से हुई। रिंकू गुज्जर लेखपाल की भर्ती परीक्षा में आवेदन किया था। रिंकू के स्थान पर वेद ने परीक्षा दी थी।

इसी तरह ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा में भी रिंकू के स्थान पर वह परीक्षा दे रहा था। रिंकू को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं, रिंकू के कहने पर उसके चचेरे भाई सोमेंद्र सिंह और उसके दोस्त तरुण चाहर की जगह सॉल्वर की व्यवस्था की, जिनकी जगह पर हरेंद्र और बनवारी परीक्षा दे रहे थे। 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *