UP Police Constable Re-Exam Date 2024 Update: उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 2024 के पेपर लीक मामले में योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। यूपी एसटीएफ की रिपोर्ट के बाद सिपाही भर्ती परीक्षा कराने वाली कंपनी एजुटेस्ट (Edutest) को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है।
दरअसल, सिपाही भर्ती परीक्षा करने की जिम्मेदारी एजुटेस्ट को दी गई थी। इसी कंपनी ने ही सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर पहुंचाने के लिए नोएडा की लॉजिस्टिक्स कंपनी को ठेका दिया था। एजुटेस्ट के लोगों ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के वेयरहाउस का मुआयना किया था। वेयरहाउस में रखें बॉक्स से ही राजीव नयन मिश्रा के कहने पर शुभम मंडल को बुलाया और भर्ती का पेपर निकलवाया था।
अमेरिका निकल गया एजुटेस्ट का मालिक | UP Police Constable Re-Exam Date 2024 Update
एसटीएफ की जांच में यह पता चला कि एजुटेस्ट के मालिक विनीत आर्य को 4 बार नोटिस भेजकर बुलाया गया, लेकिन वह एक बार भी पूछताछ के लिए नहीं आए। जानकारी मिली की एसटीएफ की जांच शुरू होते ही विनीत आर्य अमेरिका चला गया था, जिसके बाद वह अभी तक वापस नहीं लौटा है।
गौरतलब है कि यूपी सरकार ने इसी साल फरवरी में पेपर लीक के चलते कुल 60,244 पदों की उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द कर दी थी। इस परीक्षा के लिए करीब 48 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। सीएम योगी ने परीक्षा रद्द करते हुए 6 महीने के अंदर री-एग्जाम (UP Police Constable Re-Exam Date 2024 Update) करने का आश्वासन दिया था। ऐसे में बोर्ड जल्द ही परीक्षा नई डेट जारी कर देगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ पर नजर बनाए रखें।
यह भी पढ़ें: NEET UG Re Exam 2024: दोबारा नीट की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, इस तारीख को है एग्जाम