लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार (11 अक्टूबर) को अखिलेश यादव को जेपी कन्वेशन सेंटर जाने से रोका दिया। इसके बाद सपा प्रमुख ने घर में लगी लोकनायक जय प्रकाश नारायण की मूर्ति पर माला चढ़ाई। उन्होंने कहा था कि वे जय प्रकाश नारायण नेशनल कन्वेशन सेंटर (JPNIC) में माल्यार्पण करेंगे।
अखिलेश यादव को रोकने के पीछे यूपी सरकार का तर्क था- बारिश के चलते JPNIC में जीव-जंतु हो सकते हैं, इसलिए माल्यार्पण करना सुरक्षित नहीं है। सरकार ने शुक्रवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव के घर के बाहर बैरिकेडिंग की, तार बिछाए और फोर्स तैनात कर दी। JPNIC के बाहर भी टीन की दीवार खड़ी कर दी गई। इसके बाद सपा कार्यकर्ता अखिलेश के घर में लगी मूर्ति सड़क पर ले आए। सपा प्रमुख घर से बाहर निकले और मूर्ति पर माल्यार्पण किया। उन्होंने जदयू चीफ नीतीश कुमार से अपील की कि वे केंद्र की भाजपा सरकार से अपना समर्थन वापस ले लें।
अखिलेश यादव बोले- यूपी की भाजपा सरकार विनाशकारी
अखिलेश यादव ने कहा, जयप्रकाश नारायण के नाम पर जो इमारत बनाई गई है। उसे इसलिए ढका गया है, क्योंकि उसके पीछे साजिश है। साजिश ये है कि वे उसे बेचना चाहते हैं। ऐसी सरकार जो म्यूजियम बेच रही हो उससे क्या उम्मीद की जा सकती है। सपा के लोग हर साल उनकी जयंती मनाते रहे हैं। उसी तरह से मनाते रहेंगे। हम लोग वहीं जाकर भारत रत्न जयप्रकाश नारायण को सम्मान देने का काम करेंगे। यह सरकार गूंगी-बहरी तो है ही लेकिन आज कल इसे दिखाई भी नहीं दे रहा है। सही मायने में यह एक विनाशकारी सरकार है।
#WATCH लखनऊ: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "बहुत से समाजवादी लोग सरकार में हैं जो सरकार को चला रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके (जय प्रकाश नारायण) आंदोलन से निकले हैं, यह नीतीश कुमार के लिए उस सरकार से समर्थन वापस लेने का मौका है जो समाजवादियों को जय प्रकाश नारायण… pic.twitter.com/08O5qmEgTA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 11, 2024
नीतीश कुमार NDA सरकार से समर्थन वापस लें
अखिलेश यादव ने कहा कि बहुत से समाजवादी लोग सरकार में हैं, जो सरकार को चला रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके (जय प्रकाश नारायण) आंदोलन से निकले हैं, यह नीतीश कुमार के लिए उस सरकार से समर्थन वापस लेने का मौका है। आज त्योहार है, नहीं तो बैरिकेडिंग रोक नहीं पाती, इसे तोड़ देते। आज त्योहार है, नहीं तो बैरिकेडिंग रोक नहीं पाती, इसे तोड़ देते। यह सरकार भेड़ियों, गुलदारो से गरीबों को, किसानों को नहीं बचा पा रही है, अभी तक यह सरकार पता नहीं कर पाई है कि गरीबों के बच्चों पर हमला कौन कर रहा है।
बैरिकेडिंग जैसे हटेगी, वैसे ही सपा के लोग JPNIC जाएंगे
अखिलेश यादव ने कहा, बैरिकेडिंग जैसे हटेगी, वैसे समाजवादी पार्टी के लोग JPNIC जाएंगे। समाजवादी पार्टी संघर्षों की पार्टी है। बीजेपी के लोगों ने न आजादी में कोई भूमिका निभाई है। न कोई संघर्ष किया है। JPNIC की कई जांच कराई गई, लेकिन अभी तक रिपोर्ट सामने नहीं आई। सुनने में आ रहा है 70 करोड़ से भी ज्यादा का पेमेंट हुआ है, उसके बाद भी JPNIC नहीं खुला है, इसका मतलब यह है कि JPNIC में कुछ ना कुछ यह लोग छुपाना चाहते हैं। अगर जय प्रकाश जी के योगदान के बारे में पता होता इन्हें तो जिस तरह से फोर्स लगा रहे हैं, ये नहीं लगाते, खुद त्योहार मना रहे हैं और हमें नहीं मनाने दे रहे हैं।
लखनऊ पुलिस पर भड़के अखिलेश यादव
JPINC न जाने देने पर लखनऊ पुलिस पर अखिलेश यादव भड़क गए। उन्होंने कहा- अफसर बिच्छू हैं। जो सरकार कह रही है कि वहां बिच्छू है। सरकार में लोग बिच्छू हैं, वह सरकार हमारे स्वास्थ्य की चिंता कर रही है।
बता दें कि यूपी सरकार और सपा के बीच टकराव गुरुवार रात शुरू हुआ, जब अखिलेश ने वीडियो पोस्ट किया, जिसमें JPNIC गेट पर टिन शेड की दीवार खड़ी करते हुए मजदूर दिखाई पड़े। अखिलेश ने पोस्ट में लिखा था- श्रद्धांजलि देने से रोकना सुसभ्य लोगों की निशानी नहीं है। शुक्रवार सुबह बैरिकेडिंग और फोर्स तैनात करने पर सपा ने सरकार से सवाल किया था- क्या ये हाउस अरेस्ट है।
जेपी पर दूसरी बार आमने-सामने सपा और यूपी सरकार
जय प्रकाश नारायण की जयंती पर अखिलेश और यूपी सरकार दूसरी बार आमने-सामने हैं। पिछले साल अखिलेश माल्यार्पण के लिए JPNIC का गेट कूदकर अंदर गए थे। JPNIC का निर्माण सपा सरकार ने 2013 में शुरू कराया था। 2017 में योगी सरकार आई तो निर्माण को लेकर जांच शुरू हो गई। इसके बाद से निर्माण अधूरा है। पब्लिक की एंट्री भी बंद है।