फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर जिले में तिहरे हत्याकांड मामले में पुलिस ने दो फरार आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को देखते ही दोनों बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की फायरिंग दोनों के पैर में गोली लगी है। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से हत्याकांड में प्रयुक्त स्कॉर्पियो कार और अवैध हथियार बरामद किए हैं।
तिहरे हत्याकांड मामले में तीन आरोपियों सुरेश, पीयूष सिंह और भूपेंद्र ने मंगलवार को ही सरेंडर कर दिया था। अब तक पुलिस कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। एसपी धवल जायसवाल के मुताबिक, इंटेलिजेंस विंग और खागा कोतवाली पुलिस की टीम ने बुधवार तड़के प्रेम नगर बुधवन मार्ग पर बदलुवापुर मोड़ के पास दो फरार बदमाशों को दबोचा। मुठभेड़ में पीयूष सिंह (36) और सज्जन सिंह (38) के पैर में गोली लगी। दोनों आरोपियों के पास से दो तमंचे, कारतूस, एक स्कॉर्पियो कार, मोबाइल फोन और 1700 रुपये नकद बरामद किए हैं।
क्या है पूरा मामला?
घटना फतेहपुर जिला मुख्यालय से 50 किमी दूर हथगाम थाना के अखरी गांव की है। मंगलवार सुबह भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के जिला उपाध्यक्ष पप्पू सिंह (50), उनके बेटे अभय (22) और पिंकू सिंह (45) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बाइक को रास्ता न देने को लेकर उनकी गांव के परिवार से बहस हुई। थोड़ी देर में हमलावरों ने परिवार को घेरकर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। 20-25 राउंड फायरिंग की गई।
इस वारदात के बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और किसान यूनियन के लोग पहुंच गए थे। सड़क पर जाम लगा दिया था। घटना को लेकर कई थानों की फोर्स मौके पर तैनात की गई है। गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। मृतक पिंकू सिंह की पत्नी मनीषा सिंह की शिकायत पर 6 नामजद और 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयागराज एडीजी भानु भास्कर ने 10 पुलिस टीमों को लगाया था।