वॉशिंगटन डीसी: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और यूरोपीय लीडर्स के साथ बैठक की। इसमें रूस-यूक्रेन के बीच सीजफायर पर सहमति नहीं बनी। ट्रंप ने कहा कि फिलहाल इतनी जल्दी सीजफायर संभव नहीं है। हालांकि, मीटिंग में यूक्रेन की सुरक्षा गारंटी पर चर्चा हुई। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और यूरोपीय देश मिलकर इस पर काम करेंगे।
वहीं, रूसी राष्ट्रपति ऑफिस (क्रेमलिन) ने बताया कि ट्रम्प ने मीटिंग रोककर पुतिन से फोन पर 40 मिनट बात की। इस दौरान पुतिन ने रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधियों के बीच सीधे बातचीत का समर्थन किया। जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्त्ज ने बताया कि ट्रम्प के साथ फोन पर बातचीत के दौरान पुतिन 15 दिन के भीतर जेलेंस्की से मुलाकात को राजी हो गए। मीटिंग के बाद जेलेंस्की ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि यूक्रेन सुरक्षा गारंटी के बदले यूरोप के पैसों से 90 अरब डॉलर (करीब 8 लाख करोड़ रुपये) के अमेरिकी हथियार खरीदेगा।
ट्रंप-जेलेंस्की मीटिंग की 10 प्रमुख बातें
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा
- आज की बैठक का नतीजा चाहे जो भी हो, यूक्रेन के लिए अमेरिकी समर्थन बना रहेगा।
- यूक्रेन भले ही नाटो का मेंबर नहीं बनेगा लेकिन अमेरिका, यूक्रेन को बहुत अच्छी सुरक्षा देगा।
- यूक्रेन में शांति बनाए रखने के लिए अमेरिकी सैनिक भेजने पर विचार कर सकता हूं।
- युद्ध जरूर खत्म होगा, लेकिन ये कब होगा, इसकी उन्हें पूरी जानकारी नहीं है।
- रूस, यूक्रेन और अमेरिका की एक बैठक होगी और उसमें युद्ध खत्म होने की संभावना है।
- युद्ध तब खत्म होगा, जब उसका समय आएगा। मैं ठीक-ठीक नहीं बता सकता, लेकिन यह खत्म होगा।
- जंग रोकने के बारे में बातचीत करने के लिए सीजफायर की जरूरत नहीं है।
वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा
- जंग खत्म करने के लिए डिप्लोमैटिक रास्ता अपनाने को तैयार, जमीन की अदला-बदली मंजूर नहीं।
- जंग खत्म होने के बाद ही वह राष्ट्रपति चुनाव हो सकते हैं। जंग जारी रहते हुए यह मुमकिन नहीं।
- अमेरिका के हथियार यूक्रेन की सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी हैं और किसी के पास वैसा हवाई रक्षा सिस्टम नहीं।
जेलेंस्की ने मेलानिया ट्रंप को दिया धन्यवाद
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूक्रेनी बच्चों के अपहरण का मुद्दा उठाने के लिए ट्रम्प की पत्नी और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प का धन्यवाद दिया। उन्होंने X पर पोस्ट कर लिखा कि, हम उनकी संवेदना और पुतिन को लिखे उनके पत्र के लिए तहे दिल से आभारी हैं।
I want to thank @FLOTUS Melania Trump for her attention to one of the most painful and difficult issues of this war – the abduction of Ukrainian children by Russia. We deeply appreciate her compassion and her letter to Putin.
This issue lies at the heart of the war’s… https://t.co/DHiGcUGydO
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) August 19, 2025
दरअसल, मेलानिया ने पिछले हफ्ते इस मुद्दे पर ध्यान देने के लिए एक लेटर लिखा था। इस लेटर को अलास्का में हुई समिट के दौरान राष्ट्रपति ट्रम्प ने पुतिन को सौंपा था।