लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 6 लाख बेसिक शिक्षा टीचर्स के अंतर-जनपदीय तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख तीन दिन बढ़ा दी गई है। अब टीचर्स 15 जून तक आवेदन कर सकेंगे। तबादला सूची 20 जून को जारी की जाएगी।
प्रदेश सरकार ने 24 मई को तबादला नीति जारी की थी। इसमें 5 साल की समय-सीमा हटा दी गई थी। अब जिले में एक स्कूल से दूसरे स्कूल और एक जिले से दूसरे जिले में ट्रांसफर हो सकेंगे। एक जिले से दूसरे जिले के ट्रांसफर में पहली बार 5 साल की सेवा की बाध्यता नहीं रखी गई है।
इससे पहले एक जिले में पांच साल की सेवा की बाध्यता रखी जाती थी। अंतर-जनपदीय ट्रांसफर एनआईसी की ओर से तैयार पोर्टल से किए जाएंगे। जिले के अंदर ट्रांसफर डीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी।