उत्तर प्रदेश, राजनीति

महाकुंभ में जाने वालों को App से मिलेगी ट्रेन की हर अपडेट, GRP के 10,000 जवानों की ट्रेनिंग

महाकुंभ में जाने वालों को App से मिलेगी ट्रेन की हर अपडेट, GRP के 10,000 जवानों की ट्रेनिंग

प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ (Mahakumbh 2025) जाने वाले हर यात्री की सुविधा का खास ध्‍यान रखने की योजना बनाई गई है। यात्रियों को सुरक्षित ट्रेन तक ले जाना हो, भीड़ को संभालना हो या फिर साउथ से कुंभ स्नान करने आए लोगों को उनकी भाषा में जानकारी देना हो, लखनऊ जीआरपी सहित दूसरी यूनिटें इस बार कुंभ की विशेष तैयारी कर रही हैं। दो चरण की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है। दो चरण कुंभ स्नान से पहले पूरे किए जाएंगे।

प्रयागराज कुंभ-2025 में GRP जवान हाईटेक व्यवस्था में नजर आएंगे। 10,000 जवानों को तैनात किया गया है। GRP ADG प्रकाश डी ने कहा- तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। GRP ADG ने बताया कि कुंभ मेले के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे कंट्रोल रूम समय-समय पर डायवर्जन लागू करेगा। यात्रियों को उनकी कैपेसिटी के हिसाब से होल्डिंग एरिया में भेजा जाएगा। 10 हजार जवान पूरी व्यवस्था संभालेंगे।

90 होल्डिंग एरिया किए गए तैयार

GRP ADG ने बताया कि प्रयागराज कुंभ में भीड़ प्रबंधन के लिए 90 होल्डिंग एरिया तैयार किए गए हैं। यात्रियों को उनकी ट्रेन और प्लेटफॉर्म की ओर ले जाने के लिए विशेष टीम बनाई गई है। प्रयागराज, चित्रकूट, वाराणसी और अयोध्या के लिए रिंग ट्रेन चलाई जाएगी। उन्‍होंने बताया कि ड्रोन और डॉग स्क्वॉड की मदद से कुंभ परिसर और रेलवे प्लेटफॉर्म की निगरानी की जाएगी।

GRP ADG ने आगे बताया कि रेलवे कंट्रोल रूम में पीए सिस्टम और लाइव कम्युनिकेशन के जरिए भीड़ नियंत्रण सुनिश्चित किया जाएगा। महिला सुरक्षा के लिए विशेष दस्ते और फर्स्ट एड किट उपलब्ध रहेंगी। 12 पुलिसकर्मियों को विभिन्न भाषाओं में प्रशिक्षित किया गया है। भाषिनी ऐप के जरिए साउथ से आने वाले यात्रियों को कुंभ से संबंधित जानकारी उनकी भाषा में दी जाएगी।

ऐप से मिलेगी यात्रियों को मदद

यात्रियों को ऐप से सुविधा मिलेगी। इस ऐप की मदद से डिजिटल भुगतान करके यात्री टिकट खुद ही बुक कर सकते हैं। महाकुंभ में रेलकर्मी इसी जैकेट के साथ सब जगहों पर ड्यूटी करेंगे, जिससे श्रद्धालु कहीं से भी टिकट की ऑनलाइन बुकिंग कर सकें।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *