लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले चार दिनों तक मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आएगा। मौसम विभाग ने मंगलवार को 21 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। वहीं, लखनऊ में बादल छाए हैं, ठंडी हवाएं चल रही हैं। प्रदेश के कई हिस्सों में दिन में 30 से 40 किमी की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
वहीं, दो दिन से प्रदेश के मौसम में बदलाव के चलते 35 से अधिक जिलों का तापमान 40°C से कम हो गया है। जबकि, पिछले 24 घंटे में आगरा 41.6°C के साथ प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा। मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से एक से चार मई तक पूरे प्रदेश में आंधी-पानी के आसार बन रहे हैं। इससे कुछ दिन लू के थपेड़ों से राहत मिलेंगी।
इन जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट
सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और अंबेडकर नगर।
रविवार रात कई जिलों में आंधी आई थी
रविवार को लखनऊ, कानपुर, बाराबंकी और रायबरेली समेत कई जिलों में आंधी आई। लखनऊ और कानपुर में आंधी से सैकड़ों पेड़ गिर गए। ललितपुर में इतनी तेज आंधी चली कि शादी की कुर्सियां और टिनशेड उड़ गए।