देश-दुनिया, राजनीति

Techie Atul Subhash Suicide: अतुल के सुसाइड केस में पत्नी के परिवार ने तोड़ी चुप्पी, लगाए गंभीर आरोप

Techie Atul Subhash Suicide: अतुल के सुसाइड केस में पत्नी के परिवार ने तोड़ी चुप्पी, लगाए गंभीर आरोप

Techie Atul Subhash Suicide: बंगलूरू में इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड मामले में अब पत्नी निकिता सिंघानिया की सफाई सामने आई है। दरअसल, निकिता ने साल 2022 में अतुल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें अतुल और उसके परिवार पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।

निकिता सिंघानिया ने शिकायत में ये भी कहा कि उसके पति और ससुराल वालों की दहेज की मांग के चलते ही उसके पिता की सदमे में मौत हो गई थी। हालांकि, अतुल ने अपने सुसाइट नोट में अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का जवाब दिया है।

जौनपुर में निकिता ने दर्ज कराई थी दहेज प्रताड़ना की शिकायत  

अप्रैल, 2022 में उत्तर प्रदेश के जौनपुर में निकिता ने अतुल और उसके परिजनों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत में अतुल के साथ ही उसके माता-पिता और भाई को भी आरोपी बनाया गया था। दहेज प्रताड़ना के अलावा निकिता ने अतुल पर उसके साथ मारपीट करने और डराने-धमकाने का भी आरोप लगाया था। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, निकिता ने बताया कि उसकी अतुल से शादी 26 अप्रैल, 2019 को हुई थी, लेकिन उसके पति और सास-ससुर दहेज को लेकर नाखुश थे और वे 10 लाख रुपये और देने की मांग कर रहे थे।

निकिता ने आरोप लगाया कि दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया जाता था, जब उसने अपने माता-पिता को इसके बारे में बताया तो उन्होंने कहा कि सब कुछ ठीक हो जाएगा और वह अपने ससुराल में ही रहे, लेकिन मेरे पति और सास-ससुर के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया।’ निकिता का दावा है कि अतुल उसे शराब पीकर पीटता था और उसकी सारी सैलरी अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर लेता था।

पत्नी के चाचा ने भी दी सफाई

अतुल सुभाष को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पत्नी निकिता, उसकी मां निशा, भाई अनुराग और चाचा सुशील सिंघानिया को आरोपी बनाया गया है। पुलिस की एक टीम भी उत्तर प्रदेश के जौनपुर भेजी गई है, जो निकिता और उसके परिवारवालों से पूछताछ करेगी। आरोपों पर चाचा सुशील ने कहा कि मुझे मीडिया की खबरों से पता चला कि एफआईआर में मेरा भी नाम है, लेकिन मेरा इससे कोई नाता नहीं है। तलाक मामले की सुनवाई बीते तीन वर्षों से चल रही है और अब ये अचानक सब हुआ है। हमारा परिवार दोषी नहीं है और इस मामले में अदालत फैसला देगी।

सुशील सिंघानिया ने कहा कि सुभाष के आरोप बेबुनियाद हैं। निकिता यहां नहीं है और जब वह आ जाएगी तो वह सारे सवालों के जवाब देगी। मैं उसका चाचा हूं, लेकिन मुझे केस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।

पत्नी को आरोपों का अतुल ने सुसाइड नोट में दिया है जवाब

निकिता के आरोपों का अतुल ने अपने सुसाइड नोट में ही जवाब दे दिया था। पत्नी को पीटने के आरोपों पर अतुल ने लिखा कि अगर मैंने उसे पीटा होता तो उसने अदालत में आज तक इसका कोई सबूत या तस्वीर क्यों नहीं पेश की? अतुल ने लिखा- ‘मैं एक मजबूत कद-काठी का व्यक्ति हूं, अगर मैं उसे पीटता तो उसकी कोई हड्डी टूटती या चोट का निशान होता। क्या उसने कोई तस्वीर दिखाई या इसका कोई गवाह है?’

10 लाख के दहेज के आरोपों पर अतुल ने लिखा कि हमने 10 लाख रुपये के दहेज की मांग कि ये सबसे हास्यपद आरोप है। मेरी पत्नी ने दावा किया है कि जब वह मुझे छोड़कर गई थी तो मैं 40 लाख रुपये सालाना कमाता था और बाद में 80 लाख रुपये सालाना कमाने लगा। ऐसे में जो व्यक्ति 40-80 लाख रुपये कमा रहा है तो क्या वो 10 लाख रुपये की मांग करेगा और इसके लिए उसकी पत्नी और बच्चा उसे छोड़कर चले जाएं?’

निकिता के पिता की मौत पर भी सफाई

निकिता के पिता की मौत पर अतुल ने लिखा- ‘निकिता ने खुद स्वीकारा है कि उसके पिता कई साल से डायबिटीज और दिल की बीमारियों से जूझ रहे थे और डॉक्टर्स ने उन्हें कुछ ही महीने का समय दिया था। ऐसे में मेरे और मेरे परिवार द्वारा 10 लाख रुपये की दहेज की मांग करने से उनकी मौत की बात किसी बॉलीवुड की कहानी जैसी है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *