उत्तर प्रदेश, राजनीति

वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला मोदी सरकार पर “सुप्रीम तमाचा”: संजय सिंह

वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला मोदी सरकार पर “सुप्रीम तमाचा”: संजय सिंह

लखनऊ: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट के ताजा फैसले को मोदी सरकार पर “सुप्रीम तमाचा” बताया। सोमवार को लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जिस तरह वक्फ संशोधन बिल की धारा पर रोक लगाई है, उससे मोदी सरकार का असली मकसद उजागर हो गया।

सांसद संजय सिंह ने कहा कि मोदी सरकार अपने पूंजीपति मित्रों, विशेषकर अडानी को लाभ पहुंचाने के लिए वक्फ की जमीनों को औने-पौने दाम पर सौंपना चाहती थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखे संविधान की भावना को बचाते हुए इस पर रोक लगा दी। उन्होंने बताया कि कोर्ट ने चार अहम प्रावधानों पर रोक लगाई:

वक्फ करने के लिए इस्लाम में पांच साल की न्यूनतम प्रैक्टिस की अनिवार्यता समाप्त।

जिला कलेक्टर को वक्फ संपत्ति घोषित करने का अधिकार खत्म।

वक्फ का सीईओ मुस्लिम होना अनिवार्य।

वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिम सदस्यों की संख्या सीमित (केंद्र में अधिकतम 4, राज्यों में अधिकतम 3)।

भाजपा पर धर्मस्‍थलों पर हमला करने का आरोप

आप सांसद ने कहा कि यह फैसला संविधान की धारा 25 और 26 के अनुरूप है, जो सभी धर्मों को अपने धार्मिक मामलों के प्रबंधन का अधिकार देती है। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे बिल जैन मंदिरों, गुरुद्वारों, चर्चों और हिंदू मंदिरों को कब्ज़ाने के लिए भी लाए जा सकते हैं। इसी बीच उन्होंने मुंबई में 90 साल पुराने जैन मंदिर के तोड़े जाने का ज़िक्र करते हुए भाजपा पर धर्मस्थलों पर हमला करने का आरोप लगाया।

संजय सिंह ने कहा कि भाजपा धर्म नहीं, धंधे का काम कर रही है। अयोध्या में रक्षा मंत्रालय की 13 हजार एकड़ जमीन अडानी को व्यापार करने के लिए दे दी गई। बिहार में 1050 एकड़ जमीन मात्र 1 रुपये में सौंप दी। भाजपा देश की धार्मिक और सरकारी जमीनों को अपने पूंजीपति मित्रों की जेब में डाल रही है।

वोटर लिस्ट गड़बड़ी पर हमला

संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश में एसआईआर के नाम पर चल रही गड़बड़ियों को भी उजागर किया। उन्होंने बताया कि महोबा जिले में एक ही घर से 243 वोट और दूसरे घर से 185 वोट दर्ज पाए गए। उन्होंने तंज कसा- “किसी राजा-महाराजा का घर भी इतना बड़ा नहीं होता कि एक ही छत के नीचे सैकड़ों वोटर रह सकें।” उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा पंचायत चुनाव से पहले करीब एक करोड़ वोट कटवाने और फर्जी वोट जोड़ने की साज़िश कर रही है। “भाजपा जनता के बीच अपना आधार खो चुकी है और अब चुनाव जीतने के लिए वोट चोरी का सहारा लेना चाहती है।”

संजय सिंह ने आप कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे हर गड़बड़ी पर सतर्क रहें और तुरंत पार्टी को सूचित करें। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी आगामी पंचायत चुनाव में पूरी मजबूती से उतरेगी और भाजपा की हर साजिश को नाकाम करेगी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *