लखनऊ: उत्तर प्रदेश में गर्म हवा के थपेड़ों और तीखी धूप ने लोगों को बेहाल कर रखा है। 40 से ज्यादा जिलों में पारा 40°C के पार चला गया है। जबकि प्रयागराज, वाराणसी, सुल्तानपुर, कानपुर में पारा 44°C से अधिक पहुंच गया। इसमें प्रयागराज 44.6°C के साथ सबसे गर्म रहा।
वहीं, मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के करीब 45 जिलो में लू चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि पछुआ ने हवाओं में मौजूद नमी को बेहद कम कर दिया। इसके असर से धूप की तल्खी बढ़ी है और गर्मी ने दोबारा जोर पकड़ा है। थार मरुस्थल, राजस्थान से आई गर्म हवाओं के चलते अगले 48 घंटे और गर्म रहने वाले हैं।
48 घंटे पूर्वी, दक्षिणी और बुंदेलखंड के इलाकों में हीटवेव
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अगले दो दिन प्रदेश के पूर्वी, दक्षिणी और बुंदेलखंड के इलाकों में हीट वेव की परिस्थितियां हैं। इसके बाद एक नए विकसित होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में तात्कालिक तौर पर बदलाव देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि 27 अप्रैल के बाद कुछ जिलों में बादल एवं बारिश की स्थिति बन सकती है।