मनोरंजन

Son of Sardaar 2 में सोनाक्षी सिन्हा हुईं रिप्लेस, अब फिल्म में नजर आएगी ये एक्‍ट्रेस

Son of Sardaar 2 में सोनाक्षी सिन्हा हुईं रिप्लेस, अब फिल्म में नजर आएगी ये एक्‍ट्रेस

Son of Sardaar 2: साल 2012 में रिलीज हुई फिल्‍म ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल ‘सन ऑफ सरदार 2’ जल्द आएगा। हालांकि, इसकी स्टारकास्ट को लेकर थोड़े बदलाव किए गए हैं। फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में अजय देवगन और संजय दत्त तो होंगे, लेकिन सोनाक्षी सिन्हा नजर नहीं आएंगी। सोनाक्षी के हाथों से फिसलकर यह फिल्म अब किसी और अभिनेत्री के पास चली गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चूंकि फिल्‍म (Son of Sardaar 2) में बिल्लू और जस्सी के किरदार दर्शकों को पसंद आए थे, इसलिए दोनों कलाकारों के किरदारों के नाम वही बने रहने की उम्मीद है। ‘सन ऑफ सरदार’ में दोनों के बीच काफी मजेदार कॉमेडी देखने को मिली थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग जल्द ही स्कॉटलैंड में शुरू होगी।

Son of Sardaar 2 में नजर आएंगी मृणाल ठाकुर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘सन ऑफ सरदार 2’ में सोनाक्षी सिन्हा की जगह मृणाल ठाकुर नजर आएंगी। मृणाल अभिनेता अजय देवगन के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। फिल्म निर्माताओं ने ‘सन ऑफ सरदार 2’ के लिए अजय देवगन, संजय दत्त और मृणाल ठाकुर को चुन लिया है। फिल्म की शूटिंग स्कॉटलैंड में पूरे 50 दिनों तक चलेगी। इस फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा करेंगे। फिल्म की रिलीज डेट अभी तय नहीं हुई है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *