उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, देश-दुनिया, राजनीति

देश में अब तक 15% ज्यादा बारिश: लैंडस्लाइड से बद्रीनाथ मार्ग बंद, यूपी के मुरादाबाद में पानी में डूबे घर

देश में अब तक 15% ज्यादा बारिश: लैंडस्लाइड से बद्रीनाथ मार्ग बंद, यूपी के मुरादाबाद में पानी में डूबे घर

नई दिल्‍ली: देश में दक्षिण-पश्चिम मानसून जमकर बरस रहा है। इस सीजन में अब तक सामान्य से 15% ज्यादा बारिश हो चुकी है। इस समय तक 221.6mm बारिश होनी थी, लेकिन 254mm हो चुकी है। मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से बालाघाट, मंडला, सिवनी, इटारसी और कटनी समेत कई जिलों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। अनूपपुर में पुल टूटने से कार बह गई। इसमें ‎पति-पत्नी और 2 बच्चों की मौत हो गई।‎

वहीं, हिमाचल प्रदेश में बीते 6 दिन में तेज बारिश के चलते 14 लोगों की मौत हुई है, जबकि 28 लापता हैं। हालांकि, अब मौसम सामान्य हो गया है। वहीं, उत्तराखंड के पीपलकोटी में बद्रीनाथ हाईवे पर लैंडस्लाइड से रास्ता बंद हो गया है। देहरादून में घरों में पानी घुस गया है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में बीते 3 दिनों से जोरदार बारिश हो रही है। बिलासपुर में कई इलाके डूबे हैं। इधर, राजस्थान के 20 से ज्यादा जिलों बारिश जारी है।

यूपी के मुरादाबाद के कई हिस्सों में बारिश से जलभराव

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के कई हिस्सों में बारिश से जलभराव हो गया। भोलेनाथ कॉलोनी में 15-20 घर पानी में डूब गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह नाले और बारिश का मिला पानी है।

वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा, मणिकर्णिका घाट डूबा

वाराणसी में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण वाराणसी के मणिकर्णिका घाट डूबा।

प्रयागराज में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से राम घाट डूबा

प्रयागराज में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से राम घाट डूब गया है। जलभराव के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है।

देहरादून में भारी बारिश, घरों में पानी भरा

देहरादून के कारगी ग्रांट इलाके में भारी बारिश के कारण घरों में पानी घुस गया। हालात बिगड़ने पर लोगों को अपने घर खाली करने पड़े। बारिश का पानी गलियों और मकानों में भर गया, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है।

महाराष्ट्र के भंडारा में भारी बारिश, 13 सड़के बंद

महाराष्ट्र के भंडारा जिले में लगातार हो रही भारी बारिश से नदियां और नाले उफान पर हैं। इसके चलते 13 सड़कें बंद करनी पड़ी हैं। प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले गांवों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

कोलकाता में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हुआ।

कोलकाता में लगातार बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया है। जलभराव के कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *