उत्तर प्रदेश, राजनीति, होम

एक्शन मोड में RSS, यूपी में BJP के खराब प्रदर्शन पर की समीक्षा

एक्शन मोड में RSS, यूपी में BJP के खराब प्रदर्शन पर की समीक्षा

UP Politics: लोकसभा चुनाव के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समीक्षा में जुट गया है. पूर्वी क्षेत्र के संघ पदाधिकारियों की चार दिनी बैठक लखनऊ में जारी है. आज समीक्षा का दूसरा दिन है. बैठक में शाखाओं के विस्तार के साथ ही दलितों और पिछड़ों में पैठ बढ़ाने की रणनीति पर चर्चा हुई थी. चौबीस लोकसभा चुनाव में भाजपा के यूपी में प्रदर्शन को लेकर संघ चिंतित है. पिछड़ों दलितों का वोट बैंक INDIA गठबंधन की तरफ़ इस चुनाव में खिसकने को लेकर संघ सतर्क है.

चिंतित है संघ

संघ के पदाधिकारीयों की इस लोकसभा चुनाव में शिथिलता और उदासीनता को लेकर संघ चिंतित है. शाखाओं के लगने में हो रही कमी को लेकर संघ की चिंतन प्रक्रिया जारी है. बैठक में पदाधिकारियों से सुझाव मांगे गये है. सामाजिक समरसता बढ़ाने पर जोर दिया है. बैठक के पहले दिन में संघ की पूर्वी क्षेत्र के अवध काशी गोरक्ष और कानपुर प्रान्त के क्षेत्रीय पदाधिकारी शामिल है. इसके अलावा दत्तात्रेय होसबोले बैठक में हिस्सा लेंगे और उनका बौद्धिक संबोधन होगा. सूत्रों की माने तो बैठक के बाद भाजपा सरकार के साथ समन्वय बैठक भी होगी जिसमें दत्तात्रेय शामिल हो सकते हैं.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *