लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसून फिर सक्रिय हो गया है। गुरुवार को 41 जिलों में बारिश का अलर्ट है। राजधानी लखनऊ में सुबह से रिमझिम बारिश हो रही है। पूर्वांचल के कई जिलों में बादल छाए हैं। झांसी जिले के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के ओटी ब्लॉक में बुधवार को 7 फीट लंबा सांप घुस गया।
एक कर्मचारी सफाई करने पहुंचा तो सांप को देखकर घबरा गया। वो चिल्लाते हुए बाहर भागा। इसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया। भीड़ लग गई। किसी ने रूम के अंदर जाने की जहमत नहीं उठाई। इसके बाद सपेरे को बुलाया गया। 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद सपेरे ने सांप को पकड़ लिया।
लखीमपुर में 15 फीट अजगर दिखा
सिद्धार्थनगर में नेपाल के पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश का असर दिखने लगा है। बाणगंगा नदी में पानी का स्तर बढ़ने से डैम ओवरफ्लो हो गया और सभी फाटक खोल दिए गए। वहीं, लखीमपुर खीरी में 15 फीट लंबे अजगर ने कुत्ते को निगल लिया। गन्ने के खेत में अजगर ने एक युवक पर भी हमला करने की कोशिश की, लेकिन युवक किसी तरह भागकर गांव पहुंच गया। ग्रामीणों के पहुंचने तक अजगर कुत्ते को निगल चुका था। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम अजगर को पकड़कर जंगल ले गई, जहां उसने कुत्ते को उगल दिया।
लखनऊ में 7 साल का बच्चा नाले में बहा
लखनऊ में बुधवार शाम खेलते-खेलते एक 7 साल का बच्चा नाले में गिर गया और तेज बहाव में बह गया। दमकल की टीम गोताखोरों की मदद से बच्चे की तलाश में जुटी है। पिछले 4 घंटे से रेस्क्यू चल रहा है, लेकिन बच्चे का अभी तक कुछ भी पता नहीं चल सका है। मेयर सुषमा खर्कवाल और नगर आयुक्त मौके पर मौजूद हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चे की पहचान हुसैनगंज किला चौकी के रहने वाले वीरू (7) के रूप में हुई।
जौनपुर में आकाशीय बिजली से 2 बच्चों समेत 3 की मौत
जौनपुर जिले में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गौर गांव के दो मासूम बच्चे और खेतासराय क्षेत्र के नोनारी भुड़कुड़हा गांव के एक किसान शामिल हैं।
पहाड़ों पर बारिश से सहारनपुर में नदी उफनाई
पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश से मैदानी क्षेत्रों की नदियां उफान पर हैं। सहारनपुर के मिर्जापुर कस्बा स्थित असगरपुर में बरसाती नदी में अचानक पानी का सैलाब आ गया। शाकंभरी देवी मंदिर जाने वाले रास्ते पर दो से 3 फीट पानी बह रहा है। यहां से मंदिर करीब डेढ़ किमी दूर है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से नदी के पास न जाने की अपील की है। उधर, आसपास के गांव वालों को अब बाढ़ का डर सताने लगा है।
यूपी के 41 जिलों में बारिश का अलर्ट
बांदा, फतेहपुर, प्रतापगढ़, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मैनपुरी, इटावा, औरैया, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर।