उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, प्रदेश, राजनीति

तीन दिन की रिमांड पर सोनम, मेघालय ले जा रही पुलिस; फुलवारी शरीफ थाने में बीती रात  

तीन दिन की रिमांड पर सोनम, मेघालय ले जा रही पुलिस; फुलवारी शरीफ थाने में बीती रात  

इंदौर: मध्‍य प्रदेश के इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस सोमवार देर रात लेकर शिलॉन्ग के लिए रवाना हो गई। मेघालय पुलिस फिलहाल पटना में है। यहां सोनम को फुलवारी शरीफ थाने में रखा गया है। चार सदस्यीय टीम सोनम को लेकर गाजीपुर से पटना के रास्ते शिलॉन्ग जा रही है।

पुलिस सोनम को बक्सर के रास्ते पटना लेकर पहुंची है। सूत्रों के मुताबिक, सोनम को 12:40 बजे स्पाइसजेट की फ्लाइट से पटना से गुवाहाटी ले जाया जाएगा। वहां से मेघालय पुलिस शिलॉन्ग लेकर जाएगी। सोनम को BR01 PR 6242 नंबर की गाड़ी से पटना लाया गया। इस दौरान सोनम शांत दिखी। उसने खाना भी मांगा था।

चार आरोपियों को लेकर शिलॉन्ग के लिए निकली पुलिस

राजा रघुवंशी मर्डर केस में बीना के बसाहरी गांव से पकड़े गए आरोपी आनंद कुर्मी को मंगलवार सुबह इंदौर की कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने उसकी रिमांड मंजूर करते हुए मेघालय पुलिस को सौंप दिया। इससे पहले सोमवार शाम को कोर्ट राज कुशवाह, विशाल चौहान और आकाश राजपूत की 7 दिन की रिमांड मंजूर कर चुकी थी। फिलहाल, मेघालय पुलिस की एक टीम चारों आरोपियों को लेकर शिलॉन्ग के लिए निकली है।

तीन दिन की रिमांड पर सोनम, मेघालय ले जा रही पुलिस; फुलवारी शरीफ थाने में बीती रात  

गाजीपुर में ढाबे पर बदहवास मिली थी सोनम

8 और 9 जून की दरमियानी रात सोनम शिलॉन्ग से 1100 किमी दूर यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे पर बदहवास हालत में मिली। उसने ढाबे वाले से अपने भाई गोविंद को फोन लगवाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर वन स्टॉप सेंटर भेज दिया था। इसी रात इंदौर पुलिस ने नंदबाग के रहने वाले राज कुशवाहा (21), विशाल चौहान (22) और आकाश राजपूत (19) को हिरासत में लिया था। राज सोनम के पिता की दुकान पर काम करता था।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *