PM Samman Nidhi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही किसानों को सम्मान निधि किस्त की सौगात देने वाले हैं। वे 18 जून को काशी के किसानों से न केवल संवाद करेंगे, बल्कि उनके उगाए उत्पादों को भी देखेंगे। इसके साथ ही लगभग 300 किसानों को आवास का उपहार भी देंगे। पीएम के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है। बीजेपी नेताओं के अनुसार, प्रधानमंत्री 21 किसानों से मुलाकात करेंगे।
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ‘पीएम सम्मान निधि’ (PM Samman Nidhi News) की धनराशि खाते में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए भेजेंगे। साथ ही किसानों को डिजिटल किसान क्रेडिट कार्ड भी देंगे। कुछ प्रगतिशील किसानों से भी बातचीत करेंगे। किसानों के उगाए उत्पादों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। कृषि विभाग के अधिकारी किसानों से जुड़ी योजनाओं के बारे में भी किसानों की मदद करेंगे।
पीएमओ फाइनल करेगा कार्यक्रम | PM Samman Nidhi News
पीएम मोदी के इस पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा बनाकर भेज दी गई है। पीएमओ से ही फाइनल किया जाएगा। प्रशासन के पास अभी पीएम का प्रोटोकाल नहीं आया है। शनिवार को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने एसपीजी आएगी। पीएम के रूट का बारीकी से निरीक्षण करेगी।