उत्तर प्रदेश, राजनीति

3254 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करने वाराणसी आएंगे पीएम मोदी, SPG खींचेगी सुरक्षा खाका

3254 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करने वाराणसी आएंगे पीएम मोदी, SPG खींचेगी सुरक्षा खाका

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे। उनके एक दिवसीय दौर की तैयारियां पूरी हो चुकी है। कार्यक्रम स्थल सजकर तैयार हैं और हजारों करोड़ की परियोजनाओं को आगाज का इंतजार है। पीएम के काशी दौरे पर सुरक्षा-व्यवस्था का खाका खींचने के लिए एसपीजी की टीम गुरुवार को काशी पहुंच गई है। आज एसपीजी स्थानीय अधिकारियों के साथ पीएम के सभी कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण करेंगे, कार्यक्रम का डेमो तैयार करेंगे।

शनिवार को पीएम मोदी की डमी फ्लीट रिहर्सल, टच एंड गो और कार्यक्रम स्थलों को एसपीजी अपने कब्जे में ले लेगी। हालांकि, आज बाबतपुर एयरपोर्ट पर एडवांस सिक्योरिटी लाइजनिंग (एएसएल) की बैठक होगी, जिसमें प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों पर ड्यूटी पर मंथन होगा। प्रधानमंत्री दीपावली से पहले काशी को 3254.03 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम 6 घंटे में सिगरा स्टेडियम और नमो घाट समेत 15 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा एयरपोर्ट समेत दो परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

शाम करीब छह बजे रवाना होंगे दिल्‍ली

काशी से तीसरी बार सांसद बनने के बाद सबसे बड़ी सौगात देंगे। इसके अलावा सिगरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पीएम जनसभा से आगामी योजनाएं भी गिनाएंगे। जनसभा में 20 हजार लोगों की मौजूदगी रहेगी, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं केअलावा खिलाड़ी, खेल प्रेमी, जनप्रतिनिधियों और शहर के प्रबुद्ध वर्ग की भागीदारी होगी। प्रधानमंत्री दोपहर करीब साढ़े 12 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, यहां से रिंग रोड स्थित शंकरा नेत्र अस्पताल पहुंचकर उसका शुभारंभ करेंगे। निरीक्षण के अलावा कुछ लोगों से संवाद भी करेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से ही संपूर्णानंद स्पोटर्स स्टेडियम सिगरा पहुंचेंगे और स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण करेंगे। यहीं से अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। शाम करीब छह बजे वह दिल्ली के लिए वापस लौट जाएंगे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *