PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी मंगलवार (18 जून) को पहली बार काशी पहुंचे और यहां सेवापुरी क्षेत्र के मेहदीगंज में किसान सम्मेलन को संबोधित किया। इससे पहले उन्होंने एक क्लिक से देशभर 9.26 करोड़ किसानों के खाते में करीब 20 हजार करोड़ रुपये की किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त ट्रांसफर की।
इस दौरान मंच पर तीन किसान टिकरी के रमेश साहनी, सेवापुरी के उदयभान सिंह और रोहनिया के लाल बहादुर राम ने प्रधानमंत्री मोदी को अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। वहीं, प्रधानमंत्री ने देश के अलग-अलग राज्यों से आईं कृषि सखियों को प्रमाण पत्र दिए। उन्होंने कहा कि काशी के लोगों ने सिर्फ एमपी ही नहीं, बल्कि तीसरी बार पीएम भी चुना है, इसलिए यहां अपने परिवारजनों को डबल बधाई।
हर-हर महादेव के उद्घोष से की भाषण की शुरुआत | PM Modi Varanasi Visit
पीएम मोदी ने हर-हर महादेव के उद्घोष से भाषण की शुरुआत करते हुए भोजपुरी में कहा कि चुनाव जीतने के बाद आज हम पहली बार बनारस आइल हई। काशी के जनता जनार्दन के हमार प्रणाम। बाबा विश्वनाथ और मां गंगा के आशीर्वाद, काशीवासियों के असीम स्नेह से मुझे तीसरी बार देश का प्रधान सेवक बनने का सौभाग्य मिला है। काशी के लोगों ने मुझे तीसरी बार अपना प्रतिनिधि चुनकर धन्य कर दिया है। अब तो मां गंगा ने मुझे जैसे गोद लिया तो मैं यहीं का हो गया हूं। इतनी गर्मी में आप सभी इतनी बड़ी संख्या में आशीर्वाद देने आए तो आपकी तपस्या देखकर सूर्य देवता भी ठंडक बरसाने लगे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने किसान, नौजवान, नारी शक्ति और गरीब इन्हें विकसित भारत का मजबूत स्तंभ माना है। तीसरे कार्यकाल की शुरुआत मैंने इन्हीं के सशक्तीकरण से की है। सरकार बनते ही सबसे पहला फैसला किसान और गरीब परिवारों से जुड़ा लिया गया है। देश भर में गरीब परिवारों के लिए तीन करोड़ नए घर बनाने हों या फिर पीएम किसान सम्मान निधि को आगे बढ़ाना का। यह कार्यक्रम तीन करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की तरफ भी बहुत बड़ा कदम है। कृषि सखी के रूप में बहनों की नई भूमिका उन्हें सम्मान और आय के नए साधन दोनों सुनिश्चित करेगी।
किसानों के लिए विकसित किया जा रहा बड़ा सपोर्ट सिस्टम
उन्होंने (PM Modi Varanasi Visit) कहा कि मेरा तो सपना है कि दुनिया की हर डायनिंग टेबल पर भारत का कोई न कोई अनाज या फूड प्रोडक्ट होना ही चाहिए, इसलिए हमें खेती में भी जीरो इफेक्ट, जीरो डिफेक्ट वाले मंत्र को बढ़ावा देना है। मोटे अनाज श्रीअन्न का उत्पादन हो, औषधीय गुण वाली फसल हो या फिर प्राकृतिक खेती की तरफ बढ़ना हो, पीएम किसान समृद्धि केंद्रों के माध्यम से किसानों के लिए एक बड़ा सपोर्ट सिस्टम विकसित किया जा रहा है।
बुधवार सुबह काशी से रवाना हुए पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीएलडब्ल्यू स्थित गेस्ट हाउस से बुधवार की सुबह भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इससे पहले वे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। पीएम मोदी की विदाई करने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सहित कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, मंत्री रविंद्र जायसवाल आदि लोगों की उपस्थिति रही। पीएम सभी लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रवाना हो गए।