देश-दुनिया, राजनीति

PM Modi ने जो बाइडेन से फोन पर की बात, यूक्रेन-बांग्लादेश के मुद्दे पर हुई चर्चा

PM Modi ने जो बाइडेन से फोन पर की बात, यूक्रेन-बांग्लादेश के मुद्दे पर हुई चर्चा

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (26 अगस्त) को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर बात की। दोनों नेताओं ने यूक्रेन सहित तमाम वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही पीएम ने यूक्रेन में शांति और स्थिरता के लिए भारत के समर्थन की बात दोहराई।

पीएम मोदी और राष्‍ट्रपति बाइडेन के बीच बांग्लादेश के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने बांग्लादेश में जल्द हालात सामान्य करने पर जोर दिया। साथ ही बांग्लादेश में कानून व्यवस्था की जल्द बहाली और अल्पसंख्यकों, विशेष रूप से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

हाल ही में यूक्रेन दौरे से वापस लौटे हैं पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी पिछले सप्‍ताह 23 अगस्त को यूक्रेन के दौरे पर थे। इस दौरान राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ बैठक में मोदी ने कहा था- ‘भारत हमेशा से शांति के पक्ष में रहा है। मैं कुछ दिन पहले रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मिला था। तब मैंने मीडिया के सामने उनकी आंख से आंख मिलाकर कहा था कि यह युद्ध का समय नहीं है।’

पीएम मोदी और जेलेंस्की के बीच यूक्रेन के मैरिंस्की पैलेस में करीब तीन घंटे बैठक हुई थी। उन्होंने जेलेंस्की को भारत आने का न्योता दिया। मोदी जेलेंस्की के साथ ​​​​​यूक्रेन नेशनल म्यूजियम भी गए, जहां उन्होंने जंग में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने बच्चों के मेमोरियल पर डॉल भी रखी।

यूनुस ने हिंदुओं की सुरक्षा का दिया भरोसा

बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस ने 16 अगस्त को पीएम मोदी से फोन पर बात की थी। मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश में हिंदुओं और दूसरे अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर पीएम मोदी को भरोसा दिलाया था। बातचीत के दौरान मोदी ने कहा था कि भारत बांग्लादेश में लोकतंत्र, स्थिरता और शांति की बहाली का समर्थन करता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से दिए भाषण में बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की थी। बांग्लादेश में हुए हिंसक प्रदर्शनों में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले लगातार बढ़े हैं। अब तक हिंदुओं पर हमले के 205 से अधिक मामले सामने आए हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *