नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों के साथ दिल्ली में बैठक की। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने नेताओं को ऑपरेशन सिंदूर और इससे जुड़े मुद्दों पर टिप्पणी करने पर चेतावनी दी है। एनडीटीवी के सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी ने एनडीए नेताओं से कहा कि उन्हें हर मुद्दे पर बोलने की जरूरत नहीं है। न ही गैर-जरूरी बयानबाजी करने की जरूरत है।
11 मई को मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकियों की बहन बता दिया था। उनके इस बयान को लेकर काफी विवाद हुआ। इसके बाद विजय शाह ने वीडियो जारी कर माफी मांग ली थी। हालांकि, मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। कोर्ट ने विजय शाह की माफी भी नामंजूर करते हुए कहा कि मंत्री के बयान से पूरा देश शर्मसार है।
सुप्रीम कोर्ट में चल रहा विजय शाह का मामला
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एसआईटी जांच चल रही हैं। हालांकि, उनकी गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लग गई है। विजय शाह के मामले के बीच हरियाणा से BJP के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने 24 मई को कहा कि अपना सुहाग खोने वाली महिलाओं में वीरांगना का भाव और जोश नहीं था, इसलिए 26 लोग गोली का शिकार बने। सांसद ने आगे कहा कि पर्यटक हाथ जोड़कर मारे गए। अगर PM की योजना के तहत ट्रेनिंग लेते और सामना करते तो इतनी मौतें नहीं होतीं। भाजपा सांसद को अपने बयान को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, जिसके बाद रविवार को उन्होंने माफी मांग ली। उन्होंने कहा कि राजनीतिक विवाद पैदा करने के लिए उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया।