देश-दुनिया, होम

पीएम मोदी बोले- इस जीत के बड़े हकदार भारत के सरकारी कर्मचारी, जनता का कार्यालय बने PMO

पीएम मोदी बोले- इस जीत के बड़े हकदार भारत के सरकारी कर्मचारी, जनता का कार्यालय बने PMO

नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (10 जून) को पीएमओ में कर्मचारियों से मुलाकात की और उनको संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में वैश्विक मापदंडों से भी आगे जाकर काम करना है। जहां कोई नहीं पहुंचा, वहां हमें अपने देश को पहुंचाना है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरी शुरू से कोशिश रही है कि पीएमओ सेवा का अधिष्ठान और People’s PMO (जनता का प्रधानमंत्री कार्यालय) बने। सरकार का मतलब सामर्थ्य, समर्पण और संकल्पों की नई ऊर्जा है। हमारी टीम के लिए ना तो समय का बंधन है, ना सोचने की सीमाएं और ना ही पुरुषार्थ के लिए कोई तय मानदंड। इस विजय के बड़े हकदार भारत सरकार के कर्मचारी भी हैं, जिन्होंने एक विजन के लिए खुद को समर्पित कर देने में कोई कमी नहीं रखी। ये चुनाव हर सरकारी कर्मचारी के 10 साल के पुरुषार्थ पर मुहर लगाते हैं। इस विजय के बड़े हकदार और सच्चे हकदार आप लोग हैं।

पीएम मोदी बोले- इस जीत के बड़े हकदार भारत के सरकारी कर्मचारी, जनता का कार्यालय बने PMO

जहां कोई नहीं पहुंचा, वहां हमें अपने देश को पहुंचाना है

पीएम मोदी ने कहा कि उन सभी को मेरा निमंत्रण है, जो विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए समर्पित भाव से खप जाना चाहते हैं। अब समय 10 साल जो मैंने सोचा, उससे ज्यादा सोचने और करने का है। अब जो करना है, वैश्विक मापदंडों को पार करते हुए करना है। जहां कोई नहीं पहुंचा, वहां अपने देश को हमें पहुंचाना है। उन्‍होंने कहा कि क्रिकेट का दौर आता है तो किशोरवय के बच्चे सोचते हैं कि मैं क्रिकेटर बन जाऊं। फिर कोई फिल्म बड़ी लोकप्रिय हो गई तो लगता है कि ये फील्ड अच्छा है, मैं एक्टर बन जाऊं। चंद्रयान की घटना घटे तो लगेगा कि मैं वैज्ञानिक बन जाऊं। दो महीने बाद फिर क्रिकेट मैच आ जाए तो उसे लगता है कि वैज्ञानिक बनना मेहनत का काम है, इससे अच्छा है कि क्रिकेटर ही बन जाऊं।

उन्‍होंने कहा कि ज्यादातर लोगों की इच्छाएं अस्थिर होती हैं। यह तरंग की तरह होता है। अस्थिर इच्छाएं दुनिया की नजरों में तरंग होती हैं। जब लंबे अरसे तक इच्छाओं को स्थिरता मिल जाए तो वह संकल्प में बदल जाती है। संकल्प में जब परिश्रम की पराकाष्ठ जुड़ जाए तो सिद्धि प्राप्त होती है। सफल इंसान वो होता है, जिसके भीतर का विद्यार्थी कभी मरता नहीं है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *