उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, बिजनेस, राजनीति

अब रूसी तेल न खरीदने के दावे पर राहुल गांधी का निशाना, बोले- ट्रंप से डरते हैं PM मोदी   

अब रूसी तेल न खरीदने के दावे पर राहुल गांधी का निशाना, बोले- ट्रंप से डरते हैं PM मोदी   

नई दिल्‍ली: अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप द्वारा भारत के अब रूस से तेल न खरीदने के दावे पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। साथ ही उन पर राष्ट्रपति ट्रंप से डरने का आरोप लगा दिया है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि पीएम मोदी, ट्रंप से डरते हैं। उन्होंने ट्रंप को ये घोषणा करने दी कि भारत अब रूसी तेल नहीं खरीदेगा। बार-बार की अनदेखी के बावजूद बधाई संदेश भेजे जाते हैं।

दरअसल, बीते दिनों जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हमास और इस्राइल के बीच शांति समझौता कराया था तो पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व की तारीफ की थी और उन्हें बधाई दी थी।

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर उठाया सवाल

राहुल गांधी ने ये भी दावा किया कि वित्त मंत्री का अमेरिकी दौरा भी रद्द हो गया। साथ ही कहा कि पीएम मोदी शर्म अल शेख नहीं गए। ऑपरेशन सिंदूर पर भी पीएम मोदी ने ट्रंप का विरोध नहीं किया। ऐसा नहीं है कि ऑपरेशन सिंदूर और भारत-अमेरिका के संबंधों को लेकर राहुल गांधी ने पहली बार प्रधानमंत्री पर हमला बोला है।

इससे पहले भी राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगाए थे। राहुल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन ने खुलकर पाकिस्तान का साथ दिया, लेकिन पीएम मोदी ने चीन के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया। साथ ही राहुल गांधी ने भारत की विदेश नीति की भी आलोचना की और कहा कि भारत की विदेश नीति ध्वस्त हो गई है। उन्होंने सवाल उठाया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान किसी देश ने भारत का समर्थन क्यों नहीं किया? राहुल गांधी ने ये भी सवाल उठाया कि राष्ट्रपति ट्रंप को भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता के लिए किसने कहा था।

यहां से तारीफ, वहां से टैरिफ: जयराम रमेश

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने भी ट्रंप के दावे को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्‍होंने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि भारत सरकार द्वारा लिए गए फैसलों की घोषणा राष्ट्रपति ट्रंप वाशिंगटन डीसी में करते हैं। यहां से तारीफ, वहां से टैरिफ! राष्ट्रपति ट्रंप ने 51 बार दावा किया है कि व्यापारिक धमकी देकर भारत-पाकिस्तान तनाव को रोकने के लिए वे जिम्मेदार हैं।

जयराम रमेश ने कहा, कल ट्रंप ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से कहा था कि भारत को रूस से तेल खरीदना चाहिए, और भारत ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह रूस से तेल नहीं खरीदेगा। प्रधानमंत्री इस पर चुप हैं! अगर ऐसा कोई फैसला लिया गया है तो प्रधानमंत्री को इसकी घोषणा करनी चाहिए। प्रधानमंत्री ट्रंप की तारीफ में ट्वीट करते हैं, लेकिन अमेरिका हम पर टैरिफ लगा देता है।’

हमारी विदेश नीति विफल हो चुकी है | Rahul Gandhi Targeted PM Modi

कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि रूस से तेल खरीदने के पीछे की सच्चाई क्या है? अमेरिका के साथ व्यापार समझौता अभी तक क्यों नहीं हुआ? प्रधानमंत्री को संसद को विश्वास में लेना चाहिए, आम सहमति बनानी चाहिए और बताना चाहिए। हमारी विदेश नीति पूरी तरह विफल हो चुकी है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *