Pahalgam Attack Update: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद सभी पाकिस्तानी कलाकारों पर पूरी तरह बैन लगा दिया गया है। हाल ही में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने ऐलान किया है कि अगर कोई भारतीय नागरिक उनके साथ काम करता है तो उस पर देशद्रोह का केस दर्ज किया जाएगा। इसी बीच खबरें हैं कि पॉपुलर पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को भी भारतीय फिल्म ‘सरदार 3’ से निकाल दिया गया है।
हालांकि, इसके बावजूद हानिया आमिर इंडियन सिंगर बादशाह का गाना प्रमोट करती नजर आई हैं। हानिया आमिर इसलिए भी चर्चा में आ गई हैं, क्योंकि उनके सोशल मीडिया अकाउंट से लगातार सिंधू जल समझौता रद्द होने के बाद जल संकट पर अजीबो-गरीब पोस्ट शेयर की जा रही हैं। दरअसल, बादशाह ने हाल ही में अपकमिंग सॉन्ग गलियों का गालिब अनाउंस किया है। उन्होंने गाने का टीजर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इसके बाद हानिया आमिर ने भी बादशाह का गाना अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर पोस्ट कर लिखा है- ‘बनाया तूने गालिब, फाइनली।’
हानिया का बॉलीवुड डेब्यू रुका
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा स्टारर इंडियन पंजाबी फिल्म ‘सरदार 3’ से इंडियन सिनेमा में डेब्यू करने वाली थीं। एक महीने पहले ही उन्होंने UK में फिल्म की शूटिंग पूरी की थी। मगर, पहलगाम आतंकी हमले के बाद अब सरदार 3 की जमकर आलोचना की जा रही है। विवादों के चलते मेकर्स ने हानिया को फिल्म से हटाने का फैसला लिया है। अब हानिया पर फिल्माए गए सभी सीन किसी दूसरी एक्ट्रेस के साथ रीशूट किए जाएंगे।
सिंधु जल समझौता रद्द होने पर जताया था दु:ख
हानिया ने 27 अप्रैल को सिंधु जल समझौता रद्द होने पर लिखा, किसानों और अपनी कम्यूनिटी को जल संकट में देखकर दिल में दर्द हो रहा है। सिंधू हमारी जीवनरेखा है। मैं विनती करती हूं कि इस मामले को लोगों के भविष्य को ध्यान में रखकर शांति से निपटाया जाए। साथ खड़े होकर दुआ करें।