मनोरंजन

पाकिस्तान ने भारतीय गानों पर लगाई पूरी तरह रोक, राष्ट्रीय एकता के लिए जरूरी कदम बताया

पाकिस्तान ने भारतीय गानों पर लगाई पूरी तरह रोक, राष्ट्रीय एकता के लिए जरूरी कदम बताया

Pahalgam Attack: जम्‍मू-कश्‍मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने सभी पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगा दिया। उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी ब्लॉक कर दिया गया। साथ ही भारत में 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर भी प्रतिबंध लगाया गया। इस कार्रवाई से नाराज होकर अब पाकिस्तान ने भी भारतीय गानों पर रोक लगा दी है।

पाकिस्तान ने गुरुवार (1 मई) को अपने एफएम रेडियो स्टेशनों पर भारतीय गानों का प्रसारण रोक दिया है। इस बात की जानकारी खुद पाकिस्तान ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (PBA ) के महासचिव शकील मसूद ने दी। उन्होंने कहा, ‘PBA ने देशभर में पाकिस्तानी एफएम रेडियो स्टेशनों पर भारतीय गानों के प्रसारण को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है।’

पाकिस्तान ने भारतीय गानों पर लगाई पूरी तरह रोक, राष्ट्रीय एकता के लिए जरूरी कदम बताया

पाकिस्‍तानी सूचना मंत्री ने जताई खुशी

पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने पाकिस्तान ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (PBA) के फैसले की सराहना की। PBA को लिखे एक पत्र में उन्होंने कहा कि PBA का यह देशभक्ति से प्रेरित कदम बेहद सराहनीय है और यह पूरे देश की सामूहिक भावना को दर्शाता है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के एफएम स्टेशनों पर भारतीय गानों पर प्रतिबंध लगाना इस बात का प्रतीक है कि ऐसे कठिन समय में हम सभी राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने और अपने मूल्यों की रक्षा के लिए एकजुट हैं।

बता दें कि पाकिस्तानियों के बीच भारतीय गानों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। खासतौर पर लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी, किशोर कुमार और मुकेश जैसे गायकों के गाने काफी लोकप्रिय हैं। इतना ही नहीं, इनके गानों को यहां रोजाना तौर पर एफएम रेडियो स्टेशन प्रसारण किया जाता था।

भारत में इन पाक कलाकारों पर बैन

दूसरी ओर भारत में रिस्ट्रिक्ट होने वाले पाकिस्तानी सेलेब्स में माहिरा खान, हानिया आमिर, अली जफर, माया अली, आयजा खान, सजल अली, इकरा अजीज, सनम सईद के नाम शामिल हैं। बता दें कि माहिरा खान, अली जफर, सजल अली बॉलीवुड में काम कर चुके हैं। सजल अली ने श्रीदेवी की फिल्म मॉम में उनकी बेटी का रोल प्ले किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *