उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, राजनीति

Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान ने फिर की फायरिंग, सेना ने दिया जवाब; NIA ने मांगी पहलगाम हमले से जुड़ी जानकारी 

Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान ने फिर की फायरिंग, सेना ने दिया जवाब; NIA ने मांगी पहलगाम हमले से जुड़ी जानकारी 

Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के चार इलाकों में पाकिस्तान ने लगातार दूसरी रात यानी बुधवार रात को गोलाबारी की। इसमें कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर शामिल हैं। भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

इससे पहले भारत ने मंगलवार आधी रात 1:05 बजे पाकिस्तान और PoK में एयर स्ट्राइक की। इसमें 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। हमले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद चीफ मौलाना मसूद अजहर की फैमिली के 10 सदस्य और 4 सहयोगी मारे गए। भारत ने 24 मिसाइलें दागीं।

ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी बोले- यह नया भारत है

भारत ने जवाबी कार्रवाई पहलगाम हमले के 15 दिन बाद की और इसका नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रखा। यह नाम उन महिलाओं को समर्पित है, जिनके पतियों की पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने हत्या कर दी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए तीनों सेनाओं की तारीफ की। ऑपरेशन सिंदूर पर कहा कि यह नया भारत है। पूरा देश हमारी ओर देख रहा था। यह तो होना ही था।

उधर, भारत की एयरस्ट्राइक जवाब में पाकिस्तान की ओर से पुंछ में LoC पर बुधवार को की गई फायरिंग में 15 लोगों की मौत हो गई। वहीं, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान की संसद में कहा कि भारत ने कायराना हमला किया, हम इसका बदला लेंगे।

NIA की अपील, पहलगाम हमले की जानकारी शेयर करें

पहलगाम हमले पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि अगर उनके पास हमले से जुड़ी कोई जानकारी, फोटो या वीडियो हो तो तुरंत एजेंसी से संपर्क करें।

केंद्र सरकार ने 21 एयरपोर्ट बंद किए

अमृतसर में सिरिवेनेला के ADCP-2 ने बताया कि केंद्र सरकार ने नॉर्थ और नॉर्थ-वेस्ट इंडिया के 21 एयरपोर्ट 10 मई तक बंद कर दिए हैं। यहां से कोई फ्लाइट ऑपरेशन नहीं होगा। इसमें अमृतसर एयरपोर्ट भी है।

1971 युद्ध के बाद पहली बार तीनों सेनाओं ने चलाया जॉइंट ऑपरेशन

भारत की थलसेना, वायुसेना और नौसेना ने मिलकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया। पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर 24 मिसाइलें दागीं। 1971 युद्ध के बाद यह पहली बार है, जब तीनों सेनाओं ने एक साथ पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी सैन्य कार्रवाई की है।

पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के करीब 9 घंटे बाद सरकार, सेना और एयरफोर्स के अफसरों ने घटना की जानकारी दी। देश के इतिहास में पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में आर्मी की कर्नल सोफिया कुरैशी और एयरफोर्स की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ऑपरेशन के बारे में बताया। विदेश सचिव विक्रम मिसरी भी मौजूद थे।

अमेरिका बोला- दोनों देश अब रुकें

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि यह (भारत का एक्शन) बहुत भयावह है। मेरे दोनों देशों के साथ रिश्ते हैं। मैं दोनों को अच्छे से जानता हूं। मैं चाहता हूं कि दोनों देश रुकें। उम्मीद है कि वे रुकेंगे। दोनों देश जैसे को तैसा वाली कार्रवाई कर चुके हैं। अगर मैं कोई भी मदद कर सकता हूं तो मैं हमेशा मौजूद रहूंगा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *