देश-दुनिया, राजनीति

J&K: घुसपैठ से जुड़े मामले में NIA का एक्शन, जम्मू में 12 जगहों पर कर रही छापेमारी

J&K: घुसपैठ से जुड़े मामले में NIA का एक्शन, जम्मू में 12 जगहों पर कर रही छापेमारी

श्रीनगर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। जम्मू की 12 जगहों पर तलाशी अभियान चल रहा है। एनआईए सीमापार से आतंकवादियों की घुसपैठ से संबंधित मामलों के सिलसिले में छापेमारी कर रही है।

एजेंसी के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि खुफिया इनपुट के आधार पर सुबह से ही पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ मिलकर छापेमारी की जा रही है। ओवरग्राउंड वर्कर्स और हाइब्रिड आतंकवादियों के ठिकानों पर छापा मारा है। समर्थकों और कार्यकर्ताओं के परिसरों पर तलाशी ली जा रही है।

24  अक्‍टूबर को दर्ज किया था मामला

वहीं, दूसरी तरफ एनआईए ने गृह मंत्रालय के निर्देश पर 24 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा के जरिए भारतीय क्षेत्र में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े सक्रिय आतंकवादियों की घुसपैठ के संबंध में सूचना के आधार पर मामला दर्ज किया था। बता दें कि आतंकवाद निरोधी एजेंसी ने पिछले साल नवंबर में मामले के सिलसिले में इसी तरह की तलाशी ली थी। इस दौरान एनआईए को संदिग्धों के परिसरों से कई आपत्तिजनक दस्तावेज मिले थे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *