T20 World Cup 2024: आईसीसी मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान ने पापुआ न्यू गिनी को सात विकेट से हरा दिया। 14 जून (शुक्रवार) को तारोबा के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पीएनजी ने अफगानिस्तान को जीत के लिए 96 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 29 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया।
इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान की टीम ने सुपर 8 में जगह बना ली है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम बाहर हो गई है। ग्रुप-C से वेस्टइंडीज की टीम पहले ही सुपर 8 में जगह बना चुकी है। इसके अलावा भारत, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका भी प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। यानी अब तक सुपर 8 में पांच टीमें पहुंच चुकी हैं और केवल तीन स्पॉट बचे हैं।
गुलबदीन नायब ने बनाए नाबाद 49 रन
अफगानिस्तान के लिए (T20 World Cup 2024) इस मैच में गुलबदीन नायब ने 36 गेंदों पर नाबाद 49 रन बनाए, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे। जबकि, मोहम्मद नबी 16 रन पर नॉटआउट रहे और विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह ने 11 और अजमतुल्लाह उमरजई ने 13 रनों का योगदान दिया। पापुआ न्यू गिनी के लिए एली नाओ, सेमो कामिया और नॉर्मन वानुआ ने एक-एक विकेट लिया।
पापुआ न्यू गिनी के चार बल्लेबाज हुए रनआउट | T20 World Cup 2024
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पापुआ न्यू गिनी की पूरी टीम पूरे 20 ओवर्स भी नहीं खेल पाई। पीएनजी ने 19.5 ओवरों में 95 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज किप्लिन डोरिगा ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए। इसके अलावा एली नाओ और टीनो उरा ही डबल डिजिट में पहुंच सके। अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारूकी ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। वहीं, नवीन उल हक को दो, जबकि नूर अहमद को एक विकेट मिला। पीएनजी के चार बल्लेबाज रनआउट हुए।