Mufasa The Lion King: पांच साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘द लॉयन किंग’ के पहले की कहानी लेकर आई डिज्नी की फिल्म ‘मुफासा: द लॉयन किंग’ जल्द ही आपके नजदीकी सिनेमाघरों तक पहुंच रही है। हिंदी फिल्म दर्शकों के लिए डिज्नी ने इस बार भी खास तैयारी की है और फिल्म के मुख्य किरदार मुफासा की डबिंग शाहरुख खान ने पूरी कर ली है। फिल्म में छोटे मुफासा की आवाज बने हैं शाहरुख के बेटे अबराम और सिंबा के किरदार को आवाज दे रहे हैं आर्यन खान। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू होने की तारीख भी तय हो गई है।
फिल्म ‘मुफासा: द लॉयन किंग’ पहली फिल्म है, जिसके जरिए पहली बार किसी फिल्म में सुपरस्टार शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन के साथ अब परिवार के तीसरे खान अबराम का भी नाम जुड़ गया है। बाप-बेटों की ये तिकड़ी फिल्म ‘द लॉयन किंग’ के पहले की कथा सुनाती इसकी प्रीक्वल ‘मुफासा: द लॉयन किंग’ के हिंदी संस्करण की डबिंग पूरी कर चुकी है। फिल्म ‘मुफासा’ का हिंदी ट्रेलर जारी हो चुका है और भारत समेत दुनिया के दूसरे देशों में भी बसे भारतीयों के बीच ये ट्रेलर खूब चाव से देखा जा रहा है।
इस दिन रिलीज होगी ‘मुसाफा‘
20 दिसंबर को रिलीज होने जा रही इस फिल्म के लिए शाहरुख खान ने जो तमाम वीडियो शूट किए हैं, वे भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। शाहरुख खान ने अपने बचपन से लेकर कामयाबी पाने तक के सफर को बहुत कुछ ‘मुफासा’ जैसा ही बताया है। वह कहते हैं, “मुफासा के किरदार में और मेरे अपने जीवन में काफी कुछ समानताएं हैं। मुफासा बचपन में अपने माता-पिता खो देता है और मेरी कहानी भी कुछ कुछ ऐसी ही है क्योंकि मैंने भी बहुत कम उम्र में अपने सिर से अपने अभिभावकों का हाथ खो दिया था। मैं भी आधा अनाथ ही हूं। जिनके माता-पिता नहीं होते, वे अनाथ ही तो होते हैं।”
इस दिन शुरू होगी एडवांस बुकिंग
फिल्म ‘मुफासा: द लॉयन किंग’ के बारे में मिली जानकारी के अनुसार ये फिल्म भारत में अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होने जा रही है। तमिल और तेलुगु सिनेमा के चंद दिग्गज कलाकारों को इस फिल्म की डबिंग के लिए चुना गया है। फिल्म की एडवांस बुकिंग 15 दिसंबर से शुरू होने जा रही है और फिल्म मेकर्स को उम्मीद है कि दुनिया भर के बच्चों की तरह भारतीय बच्चों के लिए भी सर्दियों की छुट्टियों का ये फिल्म बेहतरीन तोहफा बनेगी।