Modi Cabinet 3.0: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की तीसरी सरकार में रविवार (9 जून) को नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं केंद्रीय मंत्री के पद पर शपथ दिलाए जाने की संभावना के बीच कुछ नवनिर्वाचित सांसदों को मोदी के आवास पर उनके साथ बैठक के लिए सुबह 11.30 बजे बुलाया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भाजपा के एक शीर्ष पदाधिकारी ने पार्टी के सांसदों को बैठक के लिए बुलाया है। हालांकि, उन्होंने बैठक के कारण की जानकारी नहीं दी। उन्होंने बताया कि ऐसी संभावना है कि इन सासंदों को आज शाम केंद्रीय मंत्री (Modi Cabinet 3.0) के पद पर शपथ दिलाई जा सकती है।
तेदेपा के नेता ने कही ये बात
इस बीच तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) नेता जयदेव गल्ला ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए बताया कि पार्टी के सांसद राम मोहन नायडू कैबिनेट मंत्री के पद पर शपथ लेंगे, जबकि अन्य सांसद चंद्रशेखर पेम्मासानी को राज्य मंत्री का पद दिया जाएगा।
अब तक इन नेताओं के पास आया फोन
- डॉ. चन्द्रशेखर पेम्मासानी (टीडीपी)
- किंजरापु राम मोहन नायडू (टीडीपी)
- अर्जुन राम मेघवाल (बीजेपी)
- सर्बानंद सोनोवाल (बीजेपी)
- अमित शाह (बीजेपी)
- कमलजीत सहरावत (बीजेपी)
- मनोहर लाल खट्टर (बीजेपी)
- नितिन गडकरी (बीजेपी)
- राजनाथ सिंह (बीजेपी)
- पीयूष गोयल (बीजेपी)
- ज्योतिरादित्य सिंधिया (बीजेपी)
- चिराग पासवान (एलजेपी-आर)
- जयंत चौधरी (आरएलडी)
- अनुप्रिया पटेल (अपना दल)
- जीतन राम मांझी (एचएएम)
- शांतनु ठाकुर (बीजेपी)
- रामदास अठावले (आरपीआई)
- रक्षा खडसे (बीजेपी)
- राव इंद्रजीत सिंह (बीजेपी)
- प्रतापराव जाधव (शिवसेना शिंदे गुट)
- एच डी कुमारस्वामी (जेडीएस)
आज शाम को शपथ लेंगे प्रधानमंत्री मोदी
नरेंद्र मोदी आज शाम राष्ट्रपति भवन में गठबंधन सरकार के अध्यक्ष के तौर पर लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इससे पहले के दो कार्यकाल में भाजपा ने पूर्ण बहुमत हासिल कर सरकार बनाई थी। मोदी (73) प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे नेता होंगे। नेहरू ने 1952, 1957 और 1962 के आम चुनावों में जीत हासिल की थी। भारत के पड़ोसी देशों और हिंद महासागर क्षेत्र के देशों के नेताओं के अलावा गणमान्य व्यक्तियों और विशेष आमंत्रितों के भी राष्ट्रपति भवन में शाम सवा सात बजे प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की उम्मीद है।