उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, राजनीति

कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ विवादित टिप्पणी पर भड़कीं मायावती, कही ये बात

कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ विवादित टिप्पणी पर भड़कीं मायावती, कही ये बात

लखनऊ: जम्‍मू-कश्‍मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हुई कार्रवाई के लिए भारत द्वारा लॉन्च किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बीच सुर्खियों में आईं कर्नल सोफिया कुरैशी का नाम लेकर विवादित बयान दिया गया। मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार में मंत्री विजय शाह ने कुछ ऐसा कह दिया कि इस पर अब राजनीति शुरू हो गई है।

इस बीच उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया पोस्ट में सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए विवादित बयान पर नाराजगी जताई है। उन्‍होंने लिखा, “पहले विदेश सचिव और फिर उसके बाद सेना की महिला अफसर के लिए नफरती, असभ्य और अमर्यादित बयान, वास्तव में जोश और उमंग के उस पूरे अच्छे माहौल को नष्ट करने वाला है। जो पूरा देश भारतीय सेना की पाकिस्तान के खिलाफ ‘आपरेशन सिंदूर’ की सफलता से उत्साहित है। यह बयान बेहद दु:खद और शर्मनाक है।”

भाजपा और केंद्र सरकार करे सख्‍त कार्रवाई

मायावती ने आगे कहा कि इस क्रम में मध्य प्रदेश के एक सीनियर मंत्री द्वारा मुस्लिम महिला सेना प्रवक्ता के संबंध में की गई अभद्र टिप्पणी को बीजेपी और केंद्र सरकार गंभीरता से लेकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई जरूर करें, जिससे दुश्मनों के नापाक मंसूबे नाकाम हों और देश में आपसी भाईचारा और समरसता न बिगड़ने पाए।

कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ विवादित टिप्पणी पर भड़कीं मायावती, कही ये बात

समझिए पूरा मामला

दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान दिया। इसमें उन्होंने कहा कि हमने उनके समाज की बहन को भेजकर पाकिस्तान तहस-नहस कर दिया। इस पर कांग्रेस की तरफ से इस्तीफें की मांग किए जाने के बाद विजय शाह ने माफी भी मांगी।

वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने विजय शाह के बयान को गैर-जिम्मेदाराना करार दिया। उन्होंने कहा, “जब पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर सरकार के साथ खड़ा है, तब बीजेपी के सीनियर मंत्री ऐसी नफरती बातें कर रहे हैं। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना को सलाम करते हैं, दूसरी तरफ उनकी पार्टी का सीनियर मंत्री कहता है कि उनकी बहन को हमने भेजा। आखिर किसकी बहन? आतंकवादियों की बहन? यह बयान किसके लिए था?”

भाजपा ने कर्नल सोफिया को बताया देश की बेटी

मामला बढ़ने के बाद बीजेपी ने मामले को शांत करने के लिए कुछ नेताओं को उनके घर भेजा। भाजपा के मध्य प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का संदेश लेकर बीजेपी के कई नेता कर्नल सोफिया कुरैशी के घर पहुंचे। वीडी शर्मा के निर्देश के बाद पूर्व विधायक मानवेंद्र सिंह समेत बीजेपी नेताओं ने सोफिया कुरैशी के नौगांव छतरपुर स्थित घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और सोफिया को देश की बेटी बताया।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *